पटना : वैसे तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. पर आए दिन इसका माखौल उड़ाया जाता है. जगह-जगह से शराब की तस्करी इसकी बानगी है. हालांकि समय-समय पर इसको लेकर राजनीति भी खूब होती रही है.
ये भी पढ़ें- Patna News: पुलिस कार्यालय परिसर के कूड़े के ढेर में मिलीं शराब की खाली बोतलें
बिहार के कई लोग जमकर जाम भी छलकाते हैं. इस तरह की खबरें भी आती हैं. पर अगर पत्नी ही पति की शराब से परेशान होकर उसे पुलिस के हवाले करवा दे तो इसे आप क्या कहेंगे. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है राजधानी पटना में. पटना के पत्रकार नगर में एक पत्नी, शराबी पति से परेशान होकर उसे पुलिस के हवाले करा दिया. मामला कांटी फैक्टरी रोड का है. आरोपी का नाम नवनीत कुमार है.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किया गया शख्स आर्मी का जवान है. आरोप है कि वह अक्सर शराब के नशे मे हो-हंगामा करता था. इससे तंग आकर पत्नी ने बुधवार की रात को पत्रकार नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आर्मी के जवान के घर से चार बोतल शराब भी पुलिस ने बरामद की है.
ये भी पढ़ें- पटना में 'हॉट मस्ती'! 7 लड़के... 3 लड़कियां... एक पिस्टल और बर्थडे के बहाने आधी रात में शराब पार्टी
'बुधवार की रात एक महिला का फोन आया. महिला कहने लगी कि मेरे पति रोज शराब पीकर हंगामा करते हैं. उसके द्वारा लाख मना करने के बाद भी बाज नहीं आ रहे. इसके बाद पुलिस ने आर्मी के जवान को नशे की हालत में हंगामा करते गिरफ्तार किया.'- मनोरंजन भारती, थानाध्यक्ष, पत्रकार नगर
यहां यह बताना भी जरूरी है कि 2016 में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू कर दी थी. जिसके बाद से प्रदेश ड्राई स्टेट बन गया था. उस समय बिहार सरकार को करीब 3300 करोड़ राजस्व की हानि हुई थी. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में महाराष्ट्र से ज्यादा शराब पी जाती है. शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की ज्यादा खपत होती है.