ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह होंगे NDA उम्मीदवार - Announcement of candidates by NDA

बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर एनडीए की ओर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

by-election in Bihar
by-election in Bihar
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 4:59 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव ( Bihar Assembly By-Election ) को लेकर एनडीए ( NDA ) की ओर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए जेडीयू से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा एनडीए के नेता आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर की. अमन हजारी को कुशेश्वरस्थान से और राजीव कुमार सिंह को तारापुर से जेडीयू का उम्मीदवार बनाया गया है. इस मौके पर बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी के नेता मौजूद रहे.

कुशेश्वरस्थान सीट से सीटिंग विधायक रहे शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को टिकट दिया गया है. वहीं तारापुर से राजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हम चाहते थे कि तारापुर से मेवालाल चौधरी के बेटे चुनाव लड़ें. लेकिन वे अमेरिका में रहते हैं, लिहाजा उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. ऐसे में राजीव कुमार सिंह को तारापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. 5 अक्टूबर को दोनों नामांकन करेंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- RJD की दावेदारी को कांग्रेस ने किया खारिज, बोले मदन मोहन झा- कुशेश्वरस्थान से हर हाल में लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि इन दोनों सीटों पर जेडीयू का कब्जा रहा है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से विधायक रहे शशिभूषण हजारी की मौत के बाद खाली हुई थी. वहीं तारापुर विधानसभा सीट मेवालाल चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी.

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर पर होने वाले मतदान का परिणाम दो नवंबर को आएगा. इन दोनों सीटों के लिए एक अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- जदयू का दावाः उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर जीत पक्की, RJD को 15 साल पहले ही जनता ने नकारा

आठ अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी जबकि 16 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं. 30 को वोटिंग के बाद 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा.

पटना: बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव ( Bihar Assembly By-Election ) को लेकर एनडीए ( NDA ) की ओर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए जेडीयू से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा एनडीए के नेता आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर की. अमन हजारी को कुशेश्वरस्थान से और राजीव कुमार सिंह को तारापुर से जेडीयू का उम्मीदवार बनाया गया है. इस मौके पर बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी के नेता मौजूद रहे.

कुशेश्वरस्थान सीट से सीटिंग विधायक रहे शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को टिकट दिया गया है. वहीं तारापुर से राजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हम चाहते थे कि तारापुर से मेवालाल चौधरी के बेटे चुनाव लड़ें. लेकिन वे अमेरिका में रहते हैं, लिहाजा उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. ऐसे में राजीव कुमार सिंह को तारापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. 5 अक्टूबर को दोनों नामांकन करेंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- RJD की दावेदारी को कांग्रेस ने किया खारिज, बोले मदन मोहन झा- कुशेश्वरस्थान से हर हाल में लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि इन दोनों सीटों पर जेडीयू का कब्जा रहा है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से विधायक रहे शशिभूषण हजारी की मौत के बाद खाली हुई थी. वहीं तारापुर विधानसभा सीट मेवालाल चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी.

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर पर होने वाले मतदान का परिणाम दो नवंबर को आएगा. इन दोनों सीटों के लिए एक अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- जदयू का दावाः उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर जीत पक्की, RJD को 15 साल पहले ही जनता ने नकारा

आठ अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी जबकि 16 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं. 30 को वोटिंग के बाद 2 नवंबर को रिजल्ट आएगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.