ETV Bharat / city

होली में बहक गई अंकुश राजा की 'साली', बोली- 'जीजा सेयान कई दs', देखकर पानी-पानी हो जाएंगे आप - भोजपुरिया बयार होली

भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा और एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी (Ankush Raja Shilpi Raghawani) का नया होली गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल हैं 'जीजा सेयान कई दs' जिसे यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. देखें हॉट होली वीडियो..

अंकुश राजा शिल्पी राघवानी
अंकुश राजा शिल्पी राघवानी
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 11:01 PM IST

पटनाः होली का बयार चढ़ते ही भोजपुरी के रोज नए-नए गाने बाजार में आ रहे हैं. कहें तो भोजपुरी कलाकारों ने धूम मचा रखी है. अभी से ही माहौल रंगारंग हुआ है. इसी कड़ी में सिंगर और एक्टर अंकुश राजा का नया होली गाना (Bhojpuri holi song) 'जीजा सट के सेयान कई दs' (jija Sayan Kai da Holi Song) का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- होली बयार पर पुष्पा का रंग, 'हम तोहर पुष्पा तु हमर कली..गली में आबs ए श्रीवल्ली', देखें भोजपुरी वर्जन

इस गाने में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी नजर आ रही हैं. दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने ने फगुआ को और भी रंगीन कर दिया है. अंकुश राजा के (Ankush Raja Bhojpuri Holi Song) 'जीजा सेयान कई दs' का वीडियो लवली म्यूजिक वर्ल्ड से जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- खेसारी-प्रियंका के 'भतीजवा के होली..' गाने ने रंगारंग किया माहौल, देखें जबरदस्त केमिस्ट्री

इस वीडियो में अंकुश राजा ने जीजा और शिल्पी राघवानी (Ankush Raja-Shilpi Raghwani) ने साली का रोल प्ले किया है. इनके बीच जीजा-साली की शानदार नोकझोंक और कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. दोनों काफी रोमांटिक दिख रही हैं. वह भी तब जब एक्ट्रेस ने कोई हॉट कपड़े नहीं बल्कि सलवार सूट पहने हैं. अंकुश राजा जींस-टी शर्ट में दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-'नाभि के तोहर नथिया' ने उड़ाया गर्दा, निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस देख छूट जाएगा पसीना

इस गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखा हैं. म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा घुंघरु जी हैं. डिजिटल हैड विक्की यादव हैं. प्रोड्यूसर अविनाश झा घुंघरु जी हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में जब आप जाएंगे तो पता चलेगा कि लोग इस गाने को लेकर किस-किस तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः होली का बयार चढ़ते ही भोजपुरी के रोज नए-नए गाने बाजार में आ रहे हैं. कहें तो भोजपुरी कलाकारों ने धूम मचा रखी है. अभी से ही माहौल रंगारंग हुआ है. इसी कड़ी में सिंगर और एक्टर अंकुश राजा का नया होली गाना (Bhojpuri holi song) 'जीजा सट के सेयान कई दs' (jija Sayan Kai da Holi Song) का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- होली बयार पर पुष्पा का रंग, 'हम तोहर पुष्पा तु हमर कली..गली में आबs ए श्रीवल्ली', देखें भोजपुरी वर्जन

इस गाने में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी नजर आ रही हैं. दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने ने फगुआ को और भी रंगीन कर दिया है. अंकुश राजा के (Ankush Raja Bhojpuri Holi Song) 'जीजा सेयान कई दs' का वीडियो लवली म्यूजिक वर्ल्ड से जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- खेसारी-प्रियंका के 'भतीजवा के होली..' गाने ने रंगारंग किया माहौल, देखें जबरदस्त केमिस्ट्री

इस वीडियो में अंकुश राजा ने जीजा और शिल्पी राघवानी (Ankush Raja-Shilpi Raghwani) ने साली का रोल प्ले किया है. इनके बीच जीजा-साली की शानदार नोकझोंक और कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. दोनों काफी रोमांटिक दिख रही हैं. वह भी तब जब एक्ट्रेस ने कोई हॉट कपड़े नहीं बल्कि सलवार सूट पहने हैं. अंकुश राजा जींस-टी शर्ट में दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-'नाभि के तोहर नथिया' ने उड़ाया गर्दा, निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस देख छूट जाएगा पसीना

इस गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखा हैं. म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा घुंघरु जी हैं. डिजिटल हैड विक्की यादव हैं. प्रोड्यूसर अविनाश झा घुंघरु जी हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में जब आप जाएंगे तो पता चलेगा कि लोग इस गाने को लेकर किस-किस तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.