ETV Bharat / city

31 को मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण हो रहे हैं रिटायर, जानिये कौन हैं रेस में आगे - ईटीवी भारत बिहार

बिहार सरकार के वर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. अब बिहार के अगले मुख्य सचिव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि इस पद के लिए जितने भी अफसरों के नाम चर्चा में हैं, उनमें आमिर सुबहानी सबसे आगे माने जा रहे हैं. आखिर क्यों... जानने के लिए पढ़ें ये विशेष रिपोर्ट.

Bihar Chief Secretary
Bihar Chief Secretary
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 4:44 PM IST

पटना: बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (Bihar Chief Secretary Tripurari Sharan) का कार्यकाल इसी महीने 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. बिहार सरकार ने उन्हें जून में 3 महीने के लिए एक्सटेंशन दिया था. इसके बाद दोबारा उन्हें सितंबर में भी 3 महीने के लिए एक्सटेंशन मिला जो इसी महीने समाप्त हो रहा है. ऐसे में अगले मुख्य सचिव के लिए नामों पर चर्चा फिर शुरू हो गयी है.

ये भी पढ़ें: घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार

ऐसे बिहार के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी (Bihar Development Commissioner Amir Subhani) का नाम इस पद के रेस में सबसे आगे चल रहा है. आमिर सुबहानी बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. इनसे सीनियर केवल एक आईएएस अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा हैं. वे अध्यक्ष व सदस्य राजस्व परिषद में हैं.

देखें वीडियो

बिहार सरकार में वर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के साथ 13 आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव के ग्रेड में हैं. अमीर सुबहानी लंबे समय से महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं. वे सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के पसंदीदा अफसर भी हैं. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि नीतीश कुमार इस पद के लिए आमिर सुबहानी के नाम पर मुहर लगा सकते हैं. सूत्र बता रहे हैं कि अमीर सुबहानी का मुख्य सचिव बनना अब तय है.

बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को दो बार तीन 3 महीने का एक्सटेंशन मिल चुका है. उनका कुल 6 महीने का एक्सटेंशन अब तक हो चुका है. 31 दिसंबर को त्रिपुरारी शरण का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. आज कैबिनेट की बैठक में भी उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई. इसका मतलब साफ हो गया कि आगे उनका एक्सटेंशन नहीं होगा.

अमीर सुबहानी के नाम की चर्चा पहले से होती रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पसंदीदा आईएएस अधिकारी हैं और लगातार प्रमुख विभागों को संभालते रहे हैं. अभी विकास आयुक्त हैं. लंबे समय तक गृह विभाग के प्रधान सचिव रहे. अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोशन के बाद भी गृह और सामान्य प्रशासन विभाग देखते रहे. अभी विकास आयुक्त हैं.

ऐसे बिहार सरकार में मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के साथ मुख्य सचिव के ग्रेड में 13 आईएएस अधिकारी हैं. ऐसे तो बिहार में 12 मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के कारण के के पाठक को मुख्य सचिव स्तर में शामिल किया गया है.

अतुल प्रसाद अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग में है. वही सुधीर कुमार मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग में हैं. दोनों का कार्यकाल 2022 के शुरुआती महीनों में समाप्त हो रहा है. वहीं, विवेक कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हैं. इनका कार्यकाल जुलाई 2024 तक है. ब्रजेश मेहरोत्रा अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग में है. इनका कार्यकाल अगस्त 2024 तक है. अमृतलाल मीणा अपर मुख्य सचिव अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इनका कार्यकाल अगस्त 2025 तक है.

वंदना किनी अपर मुख्य सचिव श्रम संसाधन विभाग में हैं और इनका कार्यकाल जून, 2023 तक है. संजय कुमार अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग में हैं. इनका कार्यकाल जून 2026 तक है. चैतन्य प्रसाद अपर मुख्य सचिव गृह विभाग में है और इनका कार्यकाल जुलाई 2025 तक है. इसके अलावा प्रत्यय अमृत के पास अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और पथ निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार है और इनका कार्यकाल जुलाई 2027 तक है. अमीर सुबहानी सिविल सेवा की परीक्षा में टॉपर भी रह चुके हैं. विवादों से हमेशा इनकी दूरी रही है और सबसे बड़ी बात कि वे नीतीश कुमार के यस मैन माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर, राजगीर नेचर सफारी में 38 पदों के सृजन की स्वीकृति

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (Bihar Chief Secretary Tripurari Sharan) का कार्यकाल इसी महीने 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. बिहार सरकार ने उन्हें जून में 3 महीने के लिए एक्सटेंशन दिया था. इसके बाद दोबारा उन्हें सितंबर में भी 3 महीने के लिए एक्सटेंशन मिला जो इसी महीने समाप्त हो रहा है. ऐसे में अगले मुख्य सचिव के लिए नामों पर चर्चा फिर शुरू हो गयी है.

ये भी पढ़ें: घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार

ऐसे बिहार के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी (Bihar Development Commissioner Amir Subhani) का नाम इस पद के रेस में सबसे आगे चल रहा है. आमिर सुबहानी बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. इनसे सीनियर केवल एक आईएएस अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा हैं. वे अध्यक्ष व सदस्य राजस्व परिषद में हैं.

देखें वीडियो

बिहार सरकार में वर्तमान मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के साथ 13 आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव के ग्रेड में हैं. अमीर सुबहानी लंबे समय से महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं. वे सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के पसंदीदा अफसर भी हैं. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि नीतीश कुमार इस पद के लिए आमिर सुबहानी के नाम पर मुहर लगा सकते हैं. सूत्र बता रहे हैं कि अमीर सुबहानी का मुख्य सचिव बनना अब तय है.

बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को दो बार तीन 3 महीने का एक्सटेंशन मिल चुका है. उनका कुल 6 महीने का एक्सटेंशन अब तक हो चुका है. 31 दिसंबर को त्रिपुरारी शरण का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. आज कैबिनेट की बैठक में भी उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई. इसका मतलब साफ हो गया कि आगे उनका एक्सटेंशन नहीं होगा.

अमीर सुबहानी के नाम की चर्चा पहले से होती रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पसंदीदा आईएएस अधिकारी हैं और लगातार प्रमुख विभागों को संभालते रहे हैं. अभी विकास आयुक्त हैं. लंबे समय तक गृह विभाग के प्रधान सचिव रहे. अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोशन के बाद भी गृह और सामान्य प्रशासन विभाग देखते रहे. अभी विकास आयुक्त हैं.

ऐसे बिहार सरकार में मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के साथ मुख्य सचिव के ग्रेड में 13 आईएएस अधिकारी हैं. ऐसे तो बिहार में 12 मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के कारण के के पाठक को मुख्य सचिव स्तर में शामिल किया गया है.

अतुल प्रसाद अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग में है. वही सुधीर कुमार मुख्य जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग में हैं. दोनों का कार्यकाल 2022 के शुरुआती महीनों में समाप्त हो रहा है. वहीं, विवेक कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हैं. इनका कार्यकाल जुलाई 2024 तक है. ब्रजेश मेहरोत्रा अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग में है. इनका कार्यकाल अगस्त 2024 तक है. अमृतलाल मीणा अपर मुख्य सचिव अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इनका कार्यकाल अगस्त 2025 तक है.

वंदना किनी अपर मुख्य सचिव श्रम संसाधन विभाग में हैं और इनका कार्यकाल जून, 2023 तक है. संजय कुमार अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग में हैं. इनका कार्यकाल जून 2026 तक है. चैतन्य प्रसाद अपर मुख्य सचिव गृह विभाग में है और इनका कार्यकाल जुलाई 2025 तक है. इसके अलावा प्रत्यय अमृत के पास अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और पथ निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार है और इनका कार्यकाल जुलाई 2027 तक है. अमीर सुबहानी सिविल सेवा की परीक्षा में टॉपर भी रह चुके हैं. विवादों से हमेशा इनकी दूरी रही है और सबसे बड़ी बात कि वे नीतीश कुमार के यस मैन माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर, राजगीर नेचर सफारी में 38 पदों के सृजन की स्वीकृति

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.