पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जाहिर कर दिया है. घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने एक बार फिर से दोहराया कि पहली कैबिनेट में पहले दस्तखत के साथ कुल 10 लाख स्थाई नौकरी की समयबद्ध बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अलावा राज्य के युवाओं के सभी सरकारी बहाली परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म शुल्क निशुल्क होंगे और राज्य के अंतर्गत गृह जिला से परीक्षा केंद्र तक की यात्रा मुक्त होगी.
तेजस्वी ने सीएम पर साधा निशाना
घोषणा पत्र जारी करने के बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए पूछा की अब क्या अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे.
नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान
आयोजित कार्यक्रम में राजद से तेजस्वी यादव के साथ ही महागठबंधन के तमाम नेताओं की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और शक्तिसिंह गोहिल भी मौजूद रहे. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में इस बार चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है. ये चुनाव नए तेज बनाम फेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है.