ETV Bharat / city

'चुनाव प्रचार में कभी आमने-सामने नहीं होंगे तेजस्वी और कन्हैया.. आप देख लीजिएगा' - etv news

तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर पर होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच छिड़ी जंग को बीजेपी ने नूरा कुश्ती बताया है. साथ ही यह भी कहा है कि आप देख लीजिएगा... जहां-जहां लालू-तेजस्वी प्रचार करेंगे, वहां कन्हैया प्रचार नहीं करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी-कन्हैया
तेजस्वी-कन्हैया
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 2:34 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव (Bihar assembly by-election) में आरजेडी और कांग्रेस (RJD And Congress) ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे हैं. इसे लेकर बिहार सियासत परवान चढ़ रही है. एक तरफ महागठबंधन (Mahgahbandhan) में टूट होने की बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) ने दोनों ही पार्टियों पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी पर बरसे मदन मोहन झा, बोले- 'हवाई नेताओं का छक्का छुड़ा देंगे'

"इस उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस नूरा कुश्ती कर रहा है. सच तो ये है कि कांग्रेस कहीं न कहीं आरजेडी को इन सीटों पर सहायता कर रही है. महागबंधन में यह सब सिर्फ जनता को भ्रम में रखने के लिए किया जा रहा है."- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

देखें वीडियो

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप देखेंगे कि कभी भी कन्हैया कुमार का सामना प्रचार में तेजस्वी यादव ने नहीं होगा. जहां तेजस्वी जाएंगे वहां कन्हैया कुमार नहीं जाएंगे. और न ही लालू यादव से उनका चुनाव प्रचार में उनका सामना होगा. यह काफी है यह समझने के लिए बिहार की जनता को सिर्फ भ्रम में रखने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जनता सबकुछ समझ रही है. महागठबंधन के घटक दलों को इस बार भी जनता रिजेक्ट कर देगी.

इसे भी पढ़ें- कन्हैया के 'हाथ' थामने के बाद महागठबंधन में पड़ी गांठ! RJD से आर-पार के मूड में कांग्रेस

वहीं, बीजेपी के आरोपों का आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यह कोई नूरा कुश्ती नहीं है बल्कि सच्चाई है. उन्होंने कहा 'महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है और सीपीआई, सीपीआईएमएल सहित तमाम घटक दल ये कह चुके हैं कि अगर एनडीए के उम्मीदवारों को कोई पटकनी दे सकता है आरजेडी का उम्मीदवार ही. यही सोचकर आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारा है.

भाई वीरेन्द्र ने इसके साथ ही वर्तमान सरकार की नीतियों को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ ही यह दावा किया कि आरजेडी के उम्मीदवार ही इस बार दोनों सीटों पर जीत हासिल करेंगे. बता दें कि आरजेडी ने तारापुर से अरूण साह तो वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

पटनाः बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव (Bihar assembly by-election) में आरजेडी और कांग्रेस (RJD And Congress) ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे हैं. इसे लेकर बिहार सियासत परवान चढ़ रही है. एक तरफ महागठबंधन (Mahgahbandhan) में टूट होने की बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) ने दोनों ही पार्टियों पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- तेजस्वी पर बरसे मदन मोहन झा, बोले- 'हवाई नेताओं का छक्का छुड़ा देंगे'

"इस उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस नूरा कुश्ती कर रहा है. सच तो ये है कि कांग्रेस कहीं न कहीं आरजेडी को इन सीटों पर सहायता कर रही है. महागबंधन में यह सब सिर्फ जनता को भ्रम में रखने के लिए किया जा रहा है."- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

देखें वीडियो

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप देखेंगे कि कभी भी कन्हैया कुमार का सामना प्रचार में तेजस्वी यादव ने नहीं होगा. जहां तेजस्वी जाएंगे वहां कन्हैया कुमार नहीं जाएंगे. और न ही लालू यादव से उनका चुनाव प्रचार में उनका सामना होगा. यह काफी है यह समझने के लिए बिहार की जनता को सिर्फ भ्रम में रखने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जनता सबकुछ समझ रही है. महागठबंधन के घटक दलों को इस बार भी जनता रिजेक्ट कर देगी.

इसे भी पढ़ें- कन्हैया के 'हाथ' थामने के बाद महागठबंधन में पड़ी गांठ! RJD से आर-पार के मूड में कांग्रेस

वहीं, बीजेपी के आरोपों का आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यह कोई नूरा कुश्ती नहीं है बल्कि सच्चाई है. उन्होंने कहा 'महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है और सीपीआई, सीपीआईएमएल सहित तमाम घटक दल ये कह चुके हैं कि अगर एनडीए के उम्मीदवारों को कोई पटकनी दे सकता है आरजेडी का उम्मीदवार ही. यही सोचकर आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारा है.

भाई वीरेन्द्र ने इसके साथ ही वर्तमान सरकार की नीतियों को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ ही यह दावा किया कि आरजेडी के उम्मीदवार ही इस बार दोनों सीटों पर जीत हासिल करेंगे. बता दें कि आरजेडी ने तारापुर से अरूण साह तो वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.