ETV Bharat / city

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की घोषणा- 2 साल में बिहार के सभी पंचायतों का होगा अपना भवन - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया (Panchayat Election Process In Bihar) समाप्त होने के बाद सरकार पंचायतों के विकास का काम शुरू करेगी. बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले दो वर्षों में बिहार के सभी पंचायतों का अपना पंचायत भवन होगा.

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 5:45 PM IST

पटना: बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) आज बीजेपी कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम (BJP Sahyog Karyakram) में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat elections) की प्रक्रिया अब खत्म होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Elections: अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद

15 जनवरी के बाद चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. उसके बाद पंचायतों के विकास का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले पंचायत के लिए अलग से कोई धनराशि नहीं आती थी लेकिन केंद्र में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाला है, उसके बाद पंचायत के विकास के लिए पैसे आ रहे हैं.

मीडिया को संबोधित करते पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के पंचायतों का विकास हो रहा है. इस बार भी हमने पंचायतों का विकास करने की रूपरेखा तैयार की है. इसके अनुसार पंचायत का विकास होगा. सबसे पहले पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू होगा. बिहार के सभी पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे. उसके बाद सभी पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर भी पंचायती राज विभाग काम शुरू करेगा.

सम्राट चौधरी ने कहा कि हर एक पंचायत में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. अगर उस पंचायत के मुखिया और क्षेत्र के थानेदार चाहेंगे तो उस सीसीटीवी कैमरे के ऐप को अपने मोबाइल में भी रख सकते हैं. जिससे पंचायत में जो कार्य हो रहे हैं, उन गतिविधियों पर वे नजर रख सकते हैं. सीसीटीवी कैमरे से शराब बंदी कानून को लेकर जो सरकार का आदेश है, उस पर भी निगरानी रखी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए पंचायत भवन का होना जरूरी है. फिलहाल तीन हजार से ज्यादा पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण हो गया है. हम लोग बहुत जल्द ही बिहार के सभी पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण करेंगे. इसके लिए पंचायती राज विभाग ने वर्ष 2022 और 2023 का लक्ष्य निर्धारित किया है. 2 साल के अंदर बिहार के सभी पंचायतों का अपना पंचायत भवन होगा.

ये भी पढ़ें: वैशाली में मतगणना के बाद 3 पंचायतों में तनाव, फायरिंग और पत्थरबाजी में कई लोग घायल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) आज बीजेपी कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम (BJP Sahyog Karyakram) में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat elections) की प्रक्रिया अब खत्म होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Elections: अंतिम चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद

15 जनवरी के बाद चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. उसके बाद पंचायतों के विकास का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले पंचायत के लिए अलग से कोई धनराशि नहीं आती थी लेकिन केंद्र में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाला है, उसके बाद पंचायत के विकास के लिए पैसे आ रहे हैं.

मीडिया को संबोधित करते पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के पंचायतों का विकास हो रहा है. इस बार भी हमने पंचायतों का विकास करने की रूपरेखा तैयार की है. इसके अनुसार पंचायत का विकास होगा. सबसे पहले पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू होगा. बिहार के सभी पंचायतों में स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे. उसके बाद सभी पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर भी पंचायती राज विभाग काम शुरू करेगा.

सम्राट चौधरी ने कहा कि हर एक पंचायत में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. अगर उस पंचायत के मुखिया और क्षेत्र के थानेदार चाहेंगे तो उस सीसीटीवी कैमरे के ऐप को अपने मोबाइल में भी रख सकते हैं. जिससे पंचायत में जो कार्य हो रहे हैं, उन गतिविधियों पर वे नजर रख सकते हैं. सीसीटीवी कैमरे से शराब बंदी कानून को लेकर जो सरकार का आदेश है, उस पर भी निगरानी रखी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए पंचायत भवन का होना जरूरी है. फिलहाल तीन हजार से ज्यादा पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण हो गया है. हम लोग बहुत जल्द ही बिहार के सभी पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण करेंगे. इसके लिए पंचायती राज विभाग ने वर्ष 2022 और 2023 का लक्ष्य निर्धारित किया है. 2 साल के अंदर बिहार के सभी पंचायतों का अपना पंचायत भवन होगा.

ये भी पढ़ें: वैशाली में मतगणना के बाद 3 पंचायतों में तनाव, फायरिंग और पत्थरबाजी में कई लोग घायल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 11, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.