ETV Bharat / city

Akshaya Tritiya 2022: कल है अक्षय तृतीया, 50 साल बाद बन रहा विशेष संयोग, ऐसे करें दान पुण्य - Patna News

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ और मंगलकारी तिथि माना गया है. ऐसे में इस बार अक्षय तृतीया का शुभ संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं ज्योतिष विद मनोज मिश्रा से इस बार अक्षय तृतीया पर कैसा संयोग बन रहा है और अक्षय तृतीया का क्या महत्व है.

Akshaya Tritiya 2022
Akshaya Tritiya 2022
author img

By

Published : May 2, 2022, 4:24 PM IST

पटना: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का महत्व बहुत ज्यादा है. इस तिथि के लिए किसी अच्छे मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती. इस साल 3 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया अपने नाम के अनुरूप ही शुभ फल प्रदान करने वाली तिथि है. ये हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है. स्वयं सिद्ध तिथि पर सारे मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, उद्योग का आरंभ करना अत्यंत शुभ फलदाई माना जाता है.

ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर बन रहे दो शुभ योग, नई शुरुआत के लिए खास है यह दिन

अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त: ज्योतिष विद मनोज मिश्रा (Astrologer Manoj Mishra) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त है यानी इस तिथि पर कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है. अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 3 मई मंगलवार को है. अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 5:39 से लेकर दोपहर 12:18 मिनट तक है. अक्षय तृतीया की शुरुआत 3 मई को सुबह 5:20 से लेकर 4 मई को सुबह 7:30 तक रहेगा.

अक्षय तृतीया पर धार्मिक मान्यता: अक्षय तृतीया को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है. लोगों को इस तिथि का बेसब्री से इंतजार रहता है. अक्षय तृतीया का अर्थ होता है जिसका कभी भी क्षय न हो यानी कभी नाश ना हो. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया शुभ कार्य दान-पुण्य, स्नान, पूजा और तप करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण खरीदने का खास महत्व माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन अगर व्यक्ति सोना चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं तो जीवन में सदैव माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. ऐसे तो अक्षय तृतीया पर बहुत सारे लोग वस्त्र, सोने चांदी के सिक्के, भूमि, गाड़ी की भी खरीदारी करते हैं जो काफी शुभ माना जाता है.

''अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और मां लक्ष्मी को सोना बहुत ही प्रिय है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन कोई भी व्यक्ति सोना की खरीदारी करते हैं तो उनका धन कभी खत्म नहीं होता है और उसका लाभ लोगों को जीवन में मिलता है. अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त कहा जाता है. अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. जैसे कि शादी, जमीन खरीदारी, वाहन खरीदारी. उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे जानकार लोग हैं जो वह अक्षय तृतीया का इंतजार करते हैं और अक्षय तृतीया के दिन ही अपने लड़के लड़कियों की शादी करते हैं. अक्षय तृतीया के दिन बहुत सारे लोग इसलिए शादी करते हैं क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन हुई शादी बहुत ही शुभ मानी जाती है.''- मनोज मिश्रा, ज्योतिष विद

अक्षय तृतीया का विशेष महत्व: ज्योतिष विद ने साफ तौर पर बताया कि इतिहास में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व रखा गया है. इस दिन कुबेर देवता को खजाना मिला था, अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान जगन्नाथ पुरी की यात्रा की शुरुआत हुई थी, भगवान परशुराम जो विष्णु भगवान के छठे अवतार हैं उनका भी अवतरण अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ था. इसलिए इस दिन का विशेष महत्व है और खास करके लोगों को इस दिन का बेहद इंतजार रहता है. इस दिन पर किए गए कार्य से लोगों को मनोवांछित फल और धन की प्राप्ति होती है.

खरीदारी का शुभ मुहूर्त: वहीं, मनोज मिश्रा ने कहा कि अक्षय तृतीया पर जो लोग भी खरीदारी करना चाहते हैं वह लोग सुबह 8:50 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक अमृत योग में खरीदारी कर सकते हैं. इस बार का जो अक्षय तृतीया का योग बन रहा है ऐसा योग 50 साल बाद आया है जो फलदायक है, क्योंकि इस बार अक्षय तृतीया मंगलवार के दिन पड़ रही है और रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग बन रहा है. इस दिन छोटी से छोटी कोई भी वस्तु सोने चांदी की जो खरीदारी करते हैं तो माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.

मां लक्ष्मी की श्रद्धा भाव से करें पूजा: अक्षय तृतीया माता लक्ष्मी का यह दिन है और इस दिन जो लोग भी सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करेंगे उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण होगी. मनोज मिश्रा ने कहा कि जो लोगों के पास सामर्थ नहीं है वह लोग मन भाव से मां लक्ष्मी की पूजा करें. तो निश्चित तौर पर मां लक्ष्मी कभी आपको दरिद्रता दुख नहीं होने देंगी और आपका जीवन सुखमय रहेगा. हमारे देवता तो इतने दयालु हैं कि श्रद्धा भाव से अगर पूजा की जाए तो खुश हो जाते हैं. बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो श्रद्धा भाव से भी पूजा नहीं कर पाते हैं. उनसे ज्योतिष विद मनोज मिश्रा ने आग्रह किया कि अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को कमलगट्टा फूल, मेवा, मिष्ठान, अक्षत, सुपारी से पूजा-अर्चना करें और मां लक्ष्मी का मंत्र ओम श्रीम श्रीम का जाप करें, जिससे कि आपके जीवन में कोई बाधा समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व: मनोज मिश्रा ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन दान पुण्य करने का विशेष महत्व है जो लोग भी अगर भूखे प्यासे को गरीब को दान देते हैं भोजन कराते हैं तो पुण्य मिलेगा और पुण्य कभी समाप्त नही होगा. खास करके अक्षय तृतीया के दिन कोई भी गलत काम नहीं करना चाहिए जैसे कि चोरी, किसी की चुगली, झूठ नहीं बोलना चाहिए, मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन ऐसा करने से यह भी अक्षय होगा जो कभी नष्ट नहीं होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का महत्व बहुत ज्यादा है. इस तिथि के लिए किसी अच्छे मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती. इस साल 3 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया अपने नाम के अनुरूप ही शुभ फल प्रदान करने वाली तिथि है. ये हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है. स्वयं सिद्ध तिथि पर सारे मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, उद्योग का आरंभ करना अत्यंत शुभ फलदाई माना जाता है.

ये भी पढ़ें- अक्षय तृतीया पर बन रहे दो शुभ योग, नई शुरुआत के लिए खास है यह दिन

अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त: ज्योतिष विद मनोज मिश्रा (Astrologer Manoj Mishra) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त है यानी इस तिथि पर कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है. अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 3 मई मंगलवार को है. अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 5:39 से लेकर दोपहर 12:18 मिनट तक है. अक्षय तृतीया की शुरुआत 3 मई को सुबह 5:20 से लेकर 4 मई को सुबह 7:30 तक रहेगा.

अक्षय तृतीया पर धार्मिक मान्यता: अक्षय तृतीया को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है. लोगों को इस तिथि का बेसब्री से इंतजार रहता है. अक्षय तृतीया का अर्थ होता है जिसका कभी भी क्षय न हो यानी कभी नाश ना हो. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया शुभ कार्य दान-पुण्य, स्नान, पूजा और तप करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण खरीदने का खास महत्व माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन अगर व्यक्ति सोना चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं तो जीवन में सदैव माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. ऐसे तो अक्षय तृतीया पर बहुत सारे लोग वस्त्र, सोने चांदी के सिक्के, भूमि, गाड़ी की भी खरीदारी करते हैं जो काफी शुभ माना जाता है.

''अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और मां लक्ष्मी को सोना बहुत ही प्रिय है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन कोई भी व्यक्ति सोना की खरीदारी करते हैं तो उनका धन कभी खत्म नहीं होता है और उसका लाभ लोगों को जीवन में मिलता है. अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त कहा जाता है. अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. जैसे कि शादी, जमीन खरीदारी, वाहन खरीदारी. उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे जानकार लोग हैं जो वह अक्षय तृतीया का इंतजार करते हैं और अक्षय तृतीया के दिन ही अपने लड़के लड़कियों की शादी करते हैं. अक्षय तृतीया के दिन बहुत सारे लोग इसलिए शादी करते हैं क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन हुई शादी बहुत ही शुभ मानी जाती है.''- मनोज मिश्रा, ज्योतिष विद

अक्षय तृतीया का विशेष महत्व: ज्योतिष विद ने साफ तौर पर बताया कि इतिहास में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व रखा गया है. इस दिन कुबेर देवता को खजाना मिला था, अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान जगन्नाथ पुरी की यात्रा की शुरुआत हुई थी, भगवान परशुराम जो विष्णु भगवान के छठे अवतार हैं उनका भी अवतरण अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ था. इसलिए इस दिन का विशेष महत्व है और खास करके लोगों को इस दिन का बेहद इंतजार रहता है. इस दिन पर किए गए कार्य से लोगों को मनोवांछित फल और धन की प्राप्ति होती है.

खरीदारी का शुभ मुहूर्त: वहीं, मनोज मिश्रा ने कहा कि अक्षय तृतीया पर जो लोग भी खरीदारी करना चाहते हैं वह लोग सुबह 8:50 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक अमृत योग में खरीदारी कर सकते हैं. इस बार का जो अक्षय तृतीया का योग बन रहा है ऐसा योग 50 साल बाद आया है जो फलदायक है, क्योंकि इस बार अक्षय तृतीया मंगलवार के दिन पड़ रही है और रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग बन रहा है. इस दिन छोटी से छोटी कोई भी वस्तु सोने चांदी की जो खरीदारी करते हैं तो माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.

मां लक्ष्मी की श्रद्धा भाव से करें पूजा: अक्षय तृतीया माता लक्ष्मी का यह दिन है और इस दिन जो लोग भी सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करेंगे उनकी मनोकामना जरूर पूर्ण होगी. मनोज मिश्रा ने कहा कि जो लोगों के पास सामर्थ नहीं है वह लोग मन भाव से मां लक्ष्मी की पूजा करें. तो निश्चित तौर पर मां लक्ष्मी कभी आपको दरिद्रता दुख नहीं होने देंगी और आपका जीवन सुखमय रहेगा. हमारे देवता तो इतने दयालु हैं कि श्रद्धा भाव से अगर पूजा की जाए तो खुश हो जाते हैं. बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो श्रद्धा भाव से भी पूजा नहीं कर पाते हैं. उनसे ज्योतिष विद मनोज मिश्रा ने आग्रह किया कि अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को कमलगट्टा फूल, मेवा, मिष्ठान, अक्षत, सुपारी से पूजा-अर्चना करें और मां लक्ष्मी का मंत्र ओम श्रीम श्रीम का जाप करें, जिससे कि आपके जीवन में कोई बाधा समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व: मनोज मिश्रा ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन दान पुण्य करने का विशेष महत्व है जो लोग भी अगर भूखे प्यासे को गरीब को दान देते हैं भोजन कराते हैं तो पुण्य मिलेगा और पुण्य कभी समाप्त नही होगा. खास करके अक्षय तृतीया के दिन कोई भी गलत काम नहीं करना चाहिए जैसे कि चोरी, किसी की चुगली, झूठ नहीं बोलना चाहिए, मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन ऐसा करने से यह भी अक्षय होगा जो कभी नष्ट नहीं होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.