पटना: बिहार सरकार मखाना को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की तैयारी कर रही है. इसे जी आई टैग दिलाने के लिए बिहार सरकार प्रयासरत है. हालांकि बिहार सरकार के नामकरण पर मिथिला में विरोध किया जा रहा है. हालांकि कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने विरोध करने वाले लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार होगा.
मिथिला मखाना के नाम से हो अंतरराष्ट्रीय पहचान
दरअसल मिथिलांचल के लोग चाहते हैं कि मखाना की अंतरराष्ट्रीय पहचान मिथिला मखाना के नाम से हो. जबकि बिहार सरकार बिहार मखाना के नाम से जीआई टैग करवाने की तैयारी में है. कृषि मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि मखाना की अंतरराष्ट्रीय पहचान हो. इससे पहले मगही पान, जर्दालू आम और शाही लीची को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है.
मिथिलांचल के लोगों की मांग जायज
कृषि मंत्री ने कहा कि मिथिलांचल के लोगों की मांग जायज है. हम उस मांग पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मखाना की अंतरराष्ट्रीय पहचान मिथिला मखाना के नाम से ही होनी चाहिए. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस सिलसिले में हम प्रस्ताव भेजेंगे.
अंतरराष्ट्रीय पहचान के लिए जी आई टैग जरूरी
कृषि मंत्री ने कहा कि मखाना को हम अंतरराष्ट्रीय पहचान देना चाहते हैं. इसके लिए जी आई टैग जरूरी है. मखाना का उत्पादन किस तरह बढ़े उसके लिए भी कृषि विभाग प्रयासरत है.इसको लेकर मखाना विकास योजना भी चल रही है, जिसका लाभ मखाना के खेती करनेवाले किसान को मिलेगा.