ETV Bharat / city

बोले कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह- जनता ने विकास पर विश्वास जताया और BJP को फिर से जिताया - कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से यूपी में विकास किया है, उसे देखकर वहां की जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा जताया है. इस उन्होंने उन्होंने साफ किया कि यूपी परिणाम से बिहार की सियासत में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 7:01 PM IST

पटना: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे (Vidhan Sabha Election Results 2022) बीजेपी के लिए उत्साह बढ़ाने वाले हैं. पंजाब को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में उसकी सरकार बनने जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत (BJP Will Win in Uttar Pradesh Elections) पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने कहा कि हमें जनता का भारी समर्थन मिला है. इसके लिए यूपी की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत पर बोले अश्विनी चौबे- UP में चला बाबा का बुलडोजर

बिहार पर नहीं पड़ेगा असर: वहीं, यूपी में जेडीयू और वीआईपी के चुनाव लड़ने पर अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केवल बिहार में ही उनलोगों के साथ हमारा गठबंधन है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने का हक है लेकिन जिस तरह से बीजेपी की जीत हुई है, उससे बिहार एनडीए को काफी मजबूती मिली है. हम खुश हैं तो समझिए वो भी खुश हैं. यूपी का बिहार में कोई फर्क नहीं दिखेगा. एनडीए एकजुट है.

बीजेपी नेताओं ने उड़ाया गुलाल: पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आने लगे हैं. पंजाब में जहां आप को बढ़त है, वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी अजेय बढ़त की ओर है. बिहार बीजेपी की साख भी दांव पर थी. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में कैंप कर रहे थे. भारी बढ़त मिलने के बाद बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. बिहार विधानसभा परिषद में भी विधायक उत्साहित दिखे और जमकर गुलाल उड़ाया.

बिहार में भी चलेगा बुलडोजर: उत्तर प्रदेश की जीत पर बीजेपी नेता खासे उत्साहित हैं. बिहार विधानसभा परिसर में सदन की कार्यवाही खत्म होने से पहले ही बीजेपी नेता बाहर निकले और एक दूसरे को गुलाल लगाया. तमाम विधायक जश्न में डूबे हुए थे. सभी ने विधानसभा परिसर में नारेबाजी की और जमकर डांस करते भी दिखे.

ये भी पढ़ें- UP Election Result: उत्तर प्रदेश में जीत से BJP विधायकों में जश्न, विधानसभा परिसर में जमकर खेली होली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे (Vidhan Sabha Election Results 2022) बीजेपी के लिए उत्साह बढ़ाने वाले हैं. पंजाब को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में उसकी सरकार बनने जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत (BJP Will Win in Uttar Pradesh Elections) पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने कहा कि हमें जनता का भारी समर्थन मिला है. इसके लिए यूपी की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत पर बोले अश्विनी चौबे- UP में चला बाबा का बुलडोजर

बिहार पर नहीं पड़ेगा असर: वहीं, यूपी में जेडीयू और वीआईपी के चुनाव लड़ने पर अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केवल बिहार में ही उनलोगों के साथ हमारा गठबंधन है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने का हक है लेकिन जिस तरह से बीजेपी की जीत हुई है, उससे बिहार एनडीए को काफी मजबूती मिली है. हम खुश हैं तो समझिए वो भी खुश हैं. यूपी का बिहार में कोई फर्क नहीं दिखेगा. एनडीए एकजुट है.

बीजेपी नेताओं ने उड़ाया गुलाल: पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आने लगे हैं. पंजाब में जहां आप को बढ़त है, वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी अजेय बढ़त की ओर है. बिहार बीजेपी की साख भी दांव पर थी. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में कैंप कर रहे थे. भारी बढ़त मिलने के बाद बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. बिहार विधानसभा परिषद में भी विधायक उत्साहित दिखे और जमकर गुलाल उड़ाया.

बिहार में भी चलेगा बुलडोजर: उत्तर प्रदेश की जीत पर बीजेपी नेता खासे उत्साहित हैं. बिहार विधानसभा परिसर में सदन की कार्यवाही खत्म होने से पहले ही बीजेपी नेता बाहर निकले और एक दूसरे को गुलाल लगाया. तमाम विधायक जश्न में डूबे हुए थे. सभी ने विधानसभा परिसर में नारेबाजी की और जमकर डांस करते भी दिखे.

ये भी पढ़ें- UP Election Result: उत्तर प्रदेश में जीत से BJP विधायकों में जश्न, विधानसभा परिसर में जमकर खेली होली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.