ETV Bharat / city

34 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण, 140 जवान भारतीय सेना में हुए शामिल - Etv News Update

बिहार रेजिमेंट दानापुर (Bihar Regiment Danapur) में 34 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण पाकर 140 जवान भारतीय सेना में भर्ती (140 Cadets recruited in Army at danapur ) हुए. बिहार रेजिमेंट सेंटर के एतिहासिक ड्रिल मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद ये जवान भारतीय सेना के हिस्सा बने. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार रेजिमेंट में भर्ती
बिहार रेजिमेंट में भर्ती
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 7:27 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 8:20 AM IST

पटनाः बिहार रेजिमेंट दानापुर (Bihar Regiment Danapur) स्थित ड्रिल मैदान में नये सैनिकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. समारोह के बाद 140 जवान भारतीय सेना में भर्ती (140 Cadets Recruited in Army) हुए. 34 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण के बाद इन जवानों को भारतीय सेना का हिस्सा बनने का मौक मिला. बिहार रेजिमेंट सेंटर के दंडपाल ने नये सैनिकों को शपथ दिलाई. उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के नीचे पवित्र ग्रंथ को साक्षी मानकर शपथ दिलाई गई. समारोह के बाद ड्रिल मैदान में उपस्थित रंगरूटों के चेहरे पर भारीय सेना का हिस्सा बनने की खुशी साफ दिख रही थी.

इन्हें भी पढ़ें- राजभवन से नीतीश सरकार ने बनाई दूरी, शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम से किया किनारा!

मिली जानकारी के अनुसार बिहार रेजिमेंट सेंटर के एतिहासिक 178 बैच के जवानों का पासिंग पैरेड मंगलवार को आयोजित किया. धर्मगुरू सुबेदार नायक सूबेदार पाटरी एल विपिन व नायक एसएम हफीजुल्ला पवित्र धर्मग्रंथों के साथ शपथ समारोह में उपस्थित थे. हरे रंग की वर्दी, उस पर लाल, हरे और पीले रंग की टोपी पहने रंगरूटों का उत्साह समारोह में देखते ही बन रहा था.

ब्रिगेडियर आलोक खुराना ने रंगरूटों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय में युद्व करने के तरीके भी बदल गए हैं. इसलिए स्वयं को आधुनिक युद्ध तकनीकों से अपडेट रखना जरूरी है. आप सभी पर देशवासियों की उम्मीदें हैं, उस पर खरा उतरने की जरूरत है. वीर सैनिकों ने अदम्य साहस, बहादुरी के बल पर अपना परचम लहराया है. बिहार रेजिमेंट के जवान देश की रक्षा के लिए सदा दृढ़ संकल्पित हैं.

इन्हें भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपी एसपी सिंह को मिला बेस्ट VC का अवार्ड, राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित

वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में कदम से कदम मिलाते परेड मैदान पहुंचे तो सभी की निगाहे उनकी ओर चली गईं. 34 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद सेना में शामिल होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में जवानों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. मौके पर रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेट कर्नल विनीत लोहिया, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल हितार्थ सरवैया समेत सैन्य अधिकारी, जेसीओ, जवान समेत उनके परिवार मौजूद थे.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटनाः बिहार रेजिमेंट दानापुर (Bihar Regiment Danapur) स्थित ड्रिल मैदान में नये सैनिकों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. समारोह के बाद 140 जवान भारतीय सेना में भर्ती (140 Cadets Recruited in Army) हुए. 34 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण के बाद इन जवानों को भारतीय सेना का हिस्सा बनने का मौक मिला. बिहार रेजिमेंट सेंटर के दंडपाल ने नये सैनिकों को शपथ दिलाई. उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के नीचे पवित्र ग्रंथ को साक्षी मानकर शपथ दिलाई गई. समारोह के बाद ड्रिल मैदान में उपस्थित रंगरूटों के चेहरे पर भारीय सेना का हिस्सा बनने की खुशी साफ दिख रही थी.

इन्हें भी पढ़ें- राजभवन से नीतीश सरकार ने बनाई दूरी, शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम से किया किनारा!

मिली जानकारी के अनुसार बिहार रेजिमेंट सेंटर के एतिहासिक 178 बैच के जवानों का पासिंग पैरेड मंगलवार को आयोजित किया. धर्मगुरू सुबेदार नायक सूबेदार पाटरी एल विपिन व नायक एसएम हफीजुल्ला पवित्र धर्मग्रंथों के साथ शपथ समारोह में उपस्थित थे. हरे रंग की वर्दी, उस पर लाल, हरे और पीले रंग की टोपी पहने रंगरूटों का उत्साह समारोह में देखते ही बन रहा था.

ब्रिगेडियर आलोक खुराना ने रंगरूटों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय में युद्व करने के तरीके भी बदल गए हैं. इसलिए स्वयं को आधुनिक युद्ध तकनीकों से अपडेट रखना जरूरी है. आप सभी पर देशवासियों की उम्मीदें हैं, उस पर खरा उतरने की जरूरत है. वीर सैनिकों ने अदम्य साहस, बहादुरी के बल पर अपना परचम लहराया है. बिहार रेजिमेंट के जवान देश की रक्षा के लिए सदा दृढ़ संकल्पित हैं.

इन्हें भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपी एसपी सिंह को मिला बेस्ट VC का अवार्ड, राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित

वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में कदम से कदम मिलाते परेड मैदान पहुंचे तो सभी की निगाहे उनकी ओर चली गईं. 34 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद सेना में शामिल होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में जवानों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. मौके पर रेजिमेंट के डिप्टी कमांडेट कर्नल विनीत लोहिया, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल हितार्थ सरवैया समेत सैन्य अधिकारी, जेसीओ, जवान समेत उनके परिवार मौजूद थे.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 24, 2021, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.