पटना: बिहार के सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों ( Government Schools of Bihar ) में 9वीं कक्षा में एडमिशन ( Admission In Class Nine ) की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर एडमिशन 30 सितंबर तक जारी रखने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- जानिए बिहार में कब खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के मुताबिक, राज्य के सभी राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2021 की अवकाश तालिका में नए पाठ्यक्रम के अनुसार स्कूलों में नामांकन की आखिरी तारीख 30 जून निर्धारित की गई थी.
लेकिन कोविड संक्रमण और राज्य में प्रभावी लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद रहने की स्थिति में कक्षा आठ के उत्तीर्ण छात्र और छात्राएं वर्ग नवम में एडमिशन नहीं करा पाए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar School Reopen: बिहार में 7 जुलाई से इन शर्तों के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
वहीं, वर्तमान समय में बिहार के कई जिले कोरोना और बाढ़ से भी प्रभावित हैं. इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए सभी हाई स्कूल में वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए वर्ग 9 में एडमिशन की तारीख 30 सितंबर तक विस्तारित की गई है.
बता दें कि बिहार में वर्तमान समय में कक्षा 11वीं से ऊपर के स्कूल और कॉलेज 12 जुलाई से खोल दिए गए हैं, जबकि 6 अगस्त को अन्य स्कूलों को खोलने के बारे में फैसला होगा.