पटना: बिहार की राजधानी पटना में बोलेरो पिकअप समेत रिलायंस मार्ट के सामान लूटकांड का पुलिस ने खुलासा (Robbery exposed in Patna) किया है. मामले में लूट के कुछ सामान के साथ आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले सप्ताह पटना-गया एनएच-83 स्थित नदौल के पास एक बोलेरो पिकअप समेत उसपर रखे रिलायंस मार्ट के आधा दर्जन फ्रिज व चार एलईडी टीवी को (Reliance Mart goods looted ) बदमाशों ने लूट लिया था.
ये भी पढ़ेंः पटना में लूट से पहले ही पुलिस ने किया 6 लुटेरों को गिरफ्तार
प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी जानकारीः लूट के मामले का खुलासा बुधवार को पालीगंज के एएसपी सह मसौढ़ी के प्रभारी एएसपी अवधेश दीक्षित ने किया. मसौढ़ी एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित एक प्रेंस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि घटना के बाद इसके उद्भेदन के लिए एसएसपी व सिटी एसपी के निर्देश में मसौढ़ी एएसपी वैभव शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी कर लूटकांड मामले में आधा दर्जन आरोपियों को लूटे गए बोलेरो पिकअप, एक फ्रीज और एक एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तारः गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी जहानाबाद के कडौना ओपी के सेवनन निवासी सिद्धनाथ विश्वकर्मा का पुत्र पारसनाथ विश्वकर्मा उर्फ रवि उर्फ ऐट पीजी है. अन्य आरोपियों में कडौना के ही लोदीपुर गांव के सिद्धेश्वर यादव के पुत्र रौशन उर्फ बभना, जहानाबाद नगर थाना के बैरागीबाग निवासी लोरिक यादव के पुत्र राकेश कुमार उर्फ ताडी यादव, मसौढ़ी थाना के कोडिहरा गांव के बेसलाल यादव के पुत्र अजय यादव, नालंदा जिला के नालंदा थाना के गजराज बिगहा के जयइंद्र यादव के पुत्र मंटू सिंह उर्फ धर्मेंद्र कुमार व नालंदा के ही सोहसराय थाना के खासगंज निवासी नईमुद्दीन के पुत्र मो. चांद शामिल हैं. वहीं तीन अन्य आरोपी फरार हैं. इनमें मसौढ़ी थाना के जिलालबिगहा गांव के नवलेश कुमार, नालंदा के लहेरी थाना के ईमादपुर के मो. ताज और जहानाबाद के गैरेज मालिक बिहारी विश्वकर्मा शामिल हैं.
ऐसे हुई गिरफ्तारीः प्रभारी एएसपी ने बताया कि गठित छापेमारी टीम ने छानबीन व गुप्त सूचना के आधार पर पहले पारसनाथ विश्वकर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर टीम ने बारी-बारी से अन्य आरोपियों रौशन,राकेश, अजय, मंटू व चांद को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने इस दौरान मंटू के दालान से लूट का एक फ्रीज व एक एलईडी टीवी बरामद किया. साथ ही टीम ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर नालंदा के अरसान मंजिल गैरेज के पार्किंग से लूटा गया बोलेरो पिकअप बरामद किया. छापेमारी टीम में मसौढ़ी के एएसपी के अलावा मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस सबइंसपेक्टर रणविजय कुमार व पुलिस सबइंसपेक्टर जावेद अहमद खां और भगवानगंज के थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शामिल थे. मंटू, मो. ताज, मो. चांद व बिहारी विश्वकर्मा लूट के माल की डिलीवरी करता था. प्रभारी एएसपी ने बताया कि पारसनाथ विश्वकर्मा पूर्व में लूट के मामले में जेल जा चुका है. जबकि राकेश कुमार बिहार व झारखंड के चतरा में लूट के मामले में वांछित रहा है.
क्या था मामला: बीते 21 अगस्त की देर रात बांका जिला के बांका थाना के भौडा निवासी प्रकाश कुमार प्रानिक ट्रांसपोर्ट की एक बोलेरो पिकअप से पटना के करमली चौक से रिलायंस मार्ट का सामान लेकर जमशेदपुर जा रहा था.उसपर विभिन्न कंपनी के कीमती एलईडी व फ्रीज लदे हुए थे. इसी दौरान नदौल के पास एक टेंपो पर सवार पारसनाथ, रौशन, नवलेश व अजय ने पिकअप रुकवा पिस्तौल के बल पर पिकअप समेत उसपर लदा छह फ्रीज व चार एलईडी टीवी लूट लिया था और चालक प्रकाश कुमार को उसका हाथ पैर बांध छोड़ दिया था. 21 अगस्त को प्रकाश कुमार ने इस संबंध में चार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
''एसएसपी व सिटी एसपी के निर्देश में मसौढ़ी एएसपी वैभव शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी कर लूटकांड मामले में आधा दर्जन आरोपियों को लूटे गए बोलेरो पिकअप, एक फ्रीज और एक एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया है'' -अवधेश दीक्षित , प्रभारी एएसपी मसौढ़ी
ये भी पढ़ेंः पटना में लूट की बड़ी वारदात, विरोध करने पर चालक और खलासी को मारी गोली