पटना: बिहार में बढ़ती बेरोजगारी ने एक बार फिर से एक इंजीनियरिंग के छात्र की जान ले ली है. मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां होटल गली के अतिथि होटल में इंजीनियरिंग के छात्र अमित कुमार ने खुदकुशी कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिप्रेशन में आकर उठाया कदम
मृतक के मामा विश्वनाथ ने बताया कि अमित इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था. इसके बावजूद उसे कहीं भी नौकरी नहीं मिल रही थी. लगातार वो बेरोजगारी की मार झेल रहा था. पटना के पुनाईचक इलाके में रहकर वह कंपिटीशन की तैयारी भी कर रहा था, लेकिन फिर भी सफलता उसके हाथ नहीं लगी. इसी बात को लेकर वह काफी दिनों से डिप्रेशन में रह रहा था. यह डिप्रेशन ही अमित की जान का दुश्मन बन बैठा.
बुधवार देर शाम की घटना
अमित ने बुधवार की देर शाम ये आत्मघाती कदम उठाया. पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल गली के अतिथि नाम के होटल के कमरे में उसने अपनी बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है और घटना की जांच में जुट गई है.