पटना: राजधानी से सटे बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी गांव से गोलीबारी की घटना सामने आई है. बिजली पावर स्टेशन के पास मामूली विवाद में अपराधियों ने एक 22 वर्षीय युवक कुंदन कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली कुंदन की गर्दन में लगी, जिसके बाद वो जमीन पर गिर गया.
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव करते हुए आनन-फानन में उसे बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. यहां एक्सरे के बाद कुंदन को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कुंदन अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गुलाबबाग स्थित एनएच 31 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.