नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिला के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने शादीशुदा महिला मित्र को पार्क में बुलाकर, जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. और बाद में बेहोशी की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया.
विरोध करने पर की जमकर पिटाई
महिला के विरोध करने पर उस व्यक्ति ने उसकी जमकर पिटाई की. बेसुध हो जाने पर उसे घायल अवस्था में एक फुटब्रिज के नीचे छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर गोविंदपुरी थाना पुलिस ने महिला को एम्स अस्पताल पहुंचाया. महिला के होश आने के बाद उसके बयान पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें आरोपी की पहचान लालू कुमार के रूप में हुई.
घर से बाहर था महिला का पति
जांच के दौरान अस्पताल में पता चला कि महिला का यौन उत्पीड़न किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की तो महिला के पति ने बताया कि वह घटना वाले दिन अपने बेटे के साथ एक बर्थडे पार्टी में गया हुआ था. जब वह घर आया तो पत्नी गायब मिली. जिसके बाद उसने पुलिस सूचना देने की बजाए खुद ही उसकी तलाश शुरू कर दी, इसी दौरान देर रात उसके घायल अवस्था में हरकेश नगर में मिलने का पता चला.
अवैध प्रेम संबंध का मामला
एसएचओ सीपी भारद्वाज की पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके साथ ही पीड़िता का मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाया गया. जांच में पता चला कि घटना वाले दिन पीड़िता लालू कुमार नामक शख्स से गोविन्दपुरी मेट्रो स्टेशन पर मिली थी. पुलिस ने जब लालू कुमार का पता लगाया तो पता चला कि वह भी घटना वाले दिन से गायब है. जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरु हुई. जिसके बाद पुलिस ने उसे ट्रेस कर बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने बताया कि उसका पीड़िता से प्रेम संबंध था और घटना वाली रात वह उसे लेकर चंडीवाला पार्क गया था.