पटनाः कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में लॉकडाउन लागू है. इसका असर विमान सेवाओं पर पड़ा है. लॉकडाउन के कारण यात्रियों की कम हुई संख्या को देखते आज मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और दिल्ली जाने वाले 8 जोड़ी विमानों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः सुशासन बाबू, आपके राज में कोरोना नहीं, ये प्राइवेट अस्पताल वाले मार डालेंगे
"बाहर सभी जगहों पर कोरोना जांच की जा रही है, लेकिन पटना एयरपोर्ट से बिना टेस्ट करवाए बाहर निकल गए हैं. गाइडलाइन का पालन होना चाहिए. लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए."- मोहम्मद अकबर, पटना पहुंचे यात्री
इसे भी पढ़ेंः 70 के बाद ऑक्सीजन लेवल कम होने पर अस्पताल आइएगा तो आप भगवान भरोसे हैं: संजय जायसवाल
यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए फैसला
कोरोना संक्रमण के डर से यात्रियों का आवागमन निश्चित तौर पर कम हुआ है. इसका असर विमान सेवाओं पर पड़ा है. यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए विमानों का परिचालन लगातार रद्द किया जा रहा है. विमानन कंपनियां यात्रियों की संख्या के हिसाब से विमानों का परिचालन कर रही है.