ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा में BJP के 4 और JDU के 3 सदस्य बनाये गये सचेतक, सभी को किया गया सम्मानित - Etv bharat

बिहार विधान सभा में 7 नये सचेतकों के मनोनयन (7 members Appointed Sachetak) के साथ ही सचेतकों की संख्या 9 हो गई है. नये सचेतकों में जदयू कोटे से 3 और भाजपा कोटे से 4 सचेतक बनाये गये हैं. सभी नव मनोनीत सचेतकों को मुख्य सचेतक श्रवण कुमार और जनक सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 4:56 PM IST

पटनाः बिहार विधान सभा में 7 सदस्यों को सचेतक बनाया गया (7 members Appointed Sachetak in Bihar Legislative Assembly) है. बिहार विधान सभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना पहले ही जारी किया जा चुका है. इसमें जदयू कोटे से 3 और बीजेपी कोटे से 4 सचेतक बनाये गए हैं. पूर्व से जदयू-भाजपा कोटे से एक-एक एक मंत्री मुख्य सचेतक हैं. नव मनोनीत 7 नये सचेतकों को मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री जनक सिंह ने सम्मानित किया. सभी सदस्यों को शॉल और पौधा भेंट किया गया.

पढ़ें- 'नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं', BJP नेताओं को धर्मेंद्र प्रधान का सख्त निर्देश

विधान सभा में सचेतकों की संख्या 9 हुईः बता दें कि जदयू की ओर से पहले से श्रवण कुमार मुख्य सचेतक हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से जनक सिंह मुख्य सचेतक हैं. अब सात नए सचेतक बनाये जाने के बाद सचेतकों की संख्या 9 हो गयी है. वहीं जदयू कोटे से इस बार बनाये गये 3 सचेतकों में गोपाल मंडल, रत्नेश सदा और राजकुमार सिंह शामिल हैं. वहीं बीजेपी कोटे से बनाये गये 4 सचेतकों में संजय सरावगी, इंजीनयर शेलेन्द्र, सुनील कुमार और विजय कुमार मंडल शामिल हैं.

क्या है सचेतक का कामः बिहार विधान सभा में सचेतक अपने दल का नाक और कान होता है. वह अपने दल के मत को स्पष्ट करता है. सदन में मतदान की स्थिति में अपने दल के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, सही तरीके से कार्य प्रणाली का संचालन और आकस्मिक मुद्दे पर अपने दल के मत को स्पष्ट करने की जिम्मेदारी सचेतक की है.

पढ़ें: 'आज पता चला कि कोई और करीब आने लगा है', RJD से JDU की नजदीकी पर स्पीकर का शायराना हमला

पटनाः बिहार विधान सभा में 7 सदस्यों को सचेतक बनाया गया (7 members Appointed Sachetak in Bihar Legislative Assembly) है. बिहार विधान सभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना पहले ही जारी किया जा चुका है. इसमें जदयू कोटे से 3 और बीजेपी कोटे से 4 सचेतक बनाये गए हैं. पूर्व से जदयू-भाजपा कोटे से एक-एक एक मंत्री मुख्य सचेतक हैं. नव मनोनीत 7 नये सचेतकों को मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री जनक सिंह ने सम्मानित किया. सभी सदस्यों को शॉल और पौधा भेंट किया गया.

पढ़ें- 'नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं', BJP नेताओं को धर्मेंद्र प्रधान का सख्त निर्देश

विधान सभा में सचेतकों की संख्या 9 हुईः बता दें कि जदयू की ओर से पहले से श्रवण कुमार मुख्य सचेतक हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से जनक सिंह मुख्य सचेतक हैं. अब सात नए सचेतक बनाये जाने के बाद सचेतकों की संख्या 9 हो गयी है. वहीं जदयू कोटे से इस बार बनाये गये 3 सचेतकों में गोपाल मंडल, रत्नेश सदा और राजकुमार सिंह शामिल हैं. वहीं बीजेपी कोटे से बनाये गये 4 सचेतकों में संजय सरावगी, इंजीनयर शेलेन्द्र, सुनील कुमार और विजय कुमार मंडल शामिल हैं.

क्या है सचेतक का कामः बिहार विधान सभा में सचेतक अपने दल का नाक और कान होता है. वह अपने दल के मत को स्पष्ट करता है. सदन में मतदान की स्थिति में अपने दल के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, सही तरीके से कार्य प्रणाली का संचालन और आकस्मिक मुद्दे पर अपने दल के मत को स्पष्ट करने की जिम्मेदारी सचेतक की है.

पढ़ें: 'आज पता चला कि कोई और करीब आने लगा है', RJD से JDU की नजदीकी पर स्पीकर का शायराना हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.