पटना: राजधानी पटना से (Corona In Patna) कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. जहां AG कॉलोनी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 66 साल के वृद्ध की मौत से अपार्टमेंट के लोगों में दहशत बना बना हुआ है. कोरोना पीड़ित शख्स का पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है. ऐसे में अगर कोरोना को लेकर अगर सावधानी नहीं बरती गई तो फिर से मच सकती है तबाही.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में भयंकर विस्फोट, गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में हुआ धमाका
बता दें कि, पटना के AG कॉलोनी में एक 66 साल के व्यक्ति की कोरोना संक्रमित होने से मौत गई. पिछले कई दिनों से एजी कॉलोनी का अपार्टमेंट कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां एक साल की मासूम से लेकर कई लोग कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. जिस व्यक्ति की मौत हुई है, संक्रमण के बाद उसकी हालत खराब हो गई थी और इलाज के लिए उसे पटना के राजा बाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहीं पीड़ित शख्स की मौत के बाद विभाग के साथ जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है. वायरस के स्ट्रेन की जांच कराने के साथ अब पूरे इलाके को अलर्ट मोड पर रखने की तैयारी चल रही है.
दरअसल, पटना के जिस अपार्टमेंट में कोरोना से मौत हुई है, वहां हाल ही में एक शादी थी जिसमें बाहर से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे. जहां शादी थी वहां पहले ही एक कोरोना का मामला आया था, लेकिन जब कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू हुई तो एक के बाद एक मामले आते गए. अब तक लगभग 10 से अधिक संक्रमित इस एक ही अपार्टमेंट में मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस मोहल्ले में पहले से ही पूरी तरह से अलर्ट था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि कोई गंभीर मामला नहीं होगा और संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन अब मौत की खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-BJP विधायक हरी भूषण ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज
वहीं, कोरोना संक्रमण के कई मामले AG कॉलोनी में एक ही अपार्टमेंट में मिली है. इसके बाद से लेकर सुरक्षा के कई अन्य उपाय किए जा रहे थे. इसी बीच 66 साल के कोरोना संक्रमित की अचानक से हालत काफी खराब हो गई और उन्हे भर्ती कराना पड़ा. जहां संक्रमण के कारण उनकी मौत हो गई है, इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से ऐतिहात बरता जा रहा है. इस इलाके में सैनिटाइजेशन से लेकर अन्य सुरक्षा उपाय को लेकर काम किया जा रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP