पटना: केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पीयूष गोयल के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम बुधवार को बिहार पहुंच चुकी है. गुरुवार की सुबह आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ये टीम मुजफ्फरपुर पहुंची. ये टीम राज्य के 16 जिलों में आई बाढ़ का आंकलन करने पहुंची है.
टीम ने जुटाए आंकड़े
टीम ने बाढ़ के दौरान अबतक कितना नुकसान हुआ है, आपदा विभाग से उसका डाटा भी इकट्ठा किया है. हालांकि नुकसान के सिलसिले में विभाग की ओर से केंद्रीय टीम को क्या जानकारी दी गई है, इस बारे में अबतक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
केंद्र सरकार को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र से आई 6 सदस्य टीम मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गोपालगंज जिले का दौरा करेगी. वहां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
16 जिलों में 130 से ज्यादा प्रखंड बाढ़ प्रभावित
आपदा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने केंद्रीय टीम को बताया कि बिहार के कुल 16 जिलों में 130 से ज्यादा प्रखंड बाढ़ प्रभावित हुए हैं. इनमें प्रभावित पंचायतों की संख्या 13 हजार 033 है. राज्य की करीबन 84 लाख जनसंख्या प्रभावित हुई है.
प्रति व्यक्ति के खाते में 6 हजार रुपये
केंद्रीय टीम इस बात का भी आंकलन करेगी कि राज्य सरकार प्रभावित जिलों के प्रभारी प्रखंड में कितने राहत शिविर और सामुदायिक किचन चला रही है. विभाग ने टीम को जानकारी दी है कि कुल 16 जिलों के 14 लाख 58 हजार 190 लोगों के खाते में 874.91 करोड़ रुपए पीएफएमएस के जरिए जीआर राशि दी गई है. राज्य सरकार ने प्रति व्यक्ति के खाते में 6 हजार रुपये दिए गए हैं
चलाए जा रहे 22 सामुदायिक किचन
बिहार सरकार के आपदा विभाग के तरफ से केंद्रीय टीम को बताया गया है कि अभी फिलहाल राज्य सरकार की तरफ से 22 सामुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं जिसमें 32 हजार 876 लोग रोजाना भोजन कर रहे हैं.
27 लोगों और 88 पशुओं की मौत
आपदा विभाग की तरफ से बताया गया है कि बाढ़ के वजह से अब तक कुल 27 लोगों और 88 पशुओं की मौत हुई है. बिहार के 16 जिला में एनडीआरएफ एसडीआरएफ की 21 टीमों की तैनाती की गई थी. स्थिति सामान्य होने पर 10 टीमों को वापस बुला लिया गया है. बिहार सरकार के आपदा विभाग से मिली जानकारी का आंकलन करने के बाद केंद्रीय टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी.