ETV Bharat / city

पटना: प्रकाश गुरुपर्व पर लगाए गये 550 पौधे, दिया गया वातावरण को हरा भरा करने का संदेश - 550 saplings planted on Prakash Guruparva

जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाश गुरुपर्व पर 550 पौधे लगाने संकल्प लिया गया है. कमिटी की ओर से सुरक्षित जगहों पर पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है. समाज में बढ़ रही पर्यावरण सम्स्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

मैणी संगत कमिटी की ओर से कार्यक्रम आयोजन किया गया
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 11:39 PM IST

पटना: जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाश गुरुपर्व पर 550 पौधे लगाने संकल्प लिया गया है. गुरुद्वारा प्रबंधक और बाललीला मैणी संगत कमेटी की ओर से कार्यक्रम आयोजन किया गया. पटना साहिब में कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और पटना के मेयर सीता साहू ने किया. गुरुपर्व पर पटना साहिब की सड़कों को हरा भरा और वातावरण को साफ रखने का भी निर्णय लिया गया है.

प्रकाश गुरुपर्व पर 550 पौधे लगाकर , दिया हरा भरा वातावरण का संदेश


नंदकिशोर यादव ने कहा
कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने आए पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पूरा विश्व आज पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा है. इसका एकमात्र समाधान वृक्षारोपण ही है. गुरुप्रमुख की ओर से प्रकाश गुरुपर्व पर जो संकल्प लिया है वह सराहनिय है. इसकार्य के लिए पूरे समाज को साथ आना चाहिए.

550 saplings planted on Prakash Guruparva
पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और पटना के मेयर सीता साहू ने किया वृक्षारोपण

गुरुद्वारा प्रमुख ने कहा
गुरुद्वारा प्रमुख कश्मीरा सिंह भूरी वाले बाबा ने कहा कि आज इंसान अपने निजी सुख के लिए जंगल और सड़क के किनारे तेजी से पेड़-पौधे की कटाई कर रहा है. ऐसा करने से इंसान अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ती बीमारी, कमजोर मानसून के कारण लगातार हो रही पेड़ों की कटाई है. समाज में बढ़ रही इस समस्या को देखते हुए गुरुपर्व पर 550 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है.

पटना: जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाश गुरुपर्व पर 550 पौधे लगाने संकल्प लिया गया है. गुरुद्वारा प्रबंधक और बाललीला मैणी संगत कमेटी की ओर से कार्यक्रम आयोजन किया गया. पटना साहिब में कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और पटना के मेयर सीता साहू ने किया. गुरुपर्व पर पटना साहिब की सड़कों को हरा भरा और वातावरण को साफ रखने का भी निर्णय लिया गया है.

प्रकाश गुरुपर्व पर 550 पौधे लगाकर , दिया हरा भरा वातावरण का संदेश


नंदकिशोर यादव ने कहा
कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने आए पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पूरा विश्व आज पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा है. इसका एकमात्र समाधान वृक्षारोपण ही है. गुरुप्रमुख की ओर से प्रकाश गुरुपर्व पर जो संकल्प लिया है वह सराहनिय है. इसकार्य के लिए पूरे समाज को साथ आना चाहिए.

550 saplings planted on Prakash Guruparva
पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और पटना के मेयर सीता साहू ने किया वृक्षारोपण

गुरुद्वारा प्रमुख ने कहा
गुरुद्वारा प्रमुख कश्मीरा सिंह भूरी वाले बाबा ने कहा कि आज इंसान अपने निजी सुख के लिए जंगल और सड़क के किनारे तेजी से पेड़-पौधे की कटाई कर रहा है. ऐसा करने से इंसान अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है. उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ती बीमारी, कमजोर मानसून के कारण लगातार हो रही पेड़ों की कटाई है. समाज में बढ़ रही इस समस्या को देखते हुए गुरुपर्व पर 550 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है.

Intro:बिहार में कमजोर मानसून होने से सरकार से लेकर समाज सभी चिंतित है,आज जंगल और सड़क के किनारे तेजी से पेड़-पौधे की कटाई से आज इंसान की जीवन खतरे में आ गई है।इंसान अपनी स्वार्थ में अपनी ही जिंदगी से खिलवाड़ कर वैठा कारण आज बीमारी और बीमारी से घटते आबादी आज हर लोगो को सोचने पर मजबूर कर दे रही है।सरकार ने पर्यावरण को मजबूत और सुंदर बनाने के लिये बृक्ष लगाओ और पर्यावरण बचाओ का नारा के साथ मुहीम छेड़ी है।इसी को अमलीजामा पहनाने के लिये सरकार के साथ समाज के विभिन अंग बृक्षा रोपण कार्यक्रम में भाग लेकर सरकार की हौशला आफजाई करने में लगे है।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब स्तिथ बाल लीला गुरुद्वारा के प्रमुख्य कश्मीरा सिंह भूरी बाले बाबा ने पटना साहिब में आज लगभग 550 पौधे लगाये इस कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिये बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव,पटना के मेयर सीता साहू ने भी पौधे लगाये और पौधे को संरक्षण करने के लिये कार्यकर्ताओ को आदेश दिया।


Body:स्टोरी:-बाबा जी ने लगाये 550 पौधे।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-11-08-019.
एंकर:-पटना सिटी,सिक्ख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज के 550 वे प्रकाश पर्व के पूर्व पटना साहिब में 550 पौधे लगेंगे यह बात बाललीला गुरुद्वारा के सेवायत बाबा कश्मीरा सिंह भूरी बाले बाबा ने कही।बाबा कश्मीरा सिंह ने बताया कि बिहार में मानसून कमजोर हो गई कारण यहाँ जिस तरह से लगातार पेड़-पौधे की कटाई हो रही है जिससे पर्यावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो गई है इसलिय पूरे बिहार,पटना और पटना साहिब में गुरुद्वारा प्रवन्धक और बाललीला गुरुद्वारा प्रवन्धक कमिटी की ओर से बाईपास फोर लेन के किनारे समेत कई सुरक्षित जगहों पर 550 पौधे रोपने का कार्यक्रम आज बाबा काश्मीर सिंह भूरी बाले और पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने किया।उन्हीने बताया कि आज पर्यावरण कमजोर और दूषित हो गई है इसलिय पर्यावरण मौसम पर नियंत्रण नही रख रहा है,जिसके कारण कई भयंकर बीमारी बढ़ रही है कही दहाड है तो कही सुखार की स्तिथि बनी है।इसलिय पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिये समाज के सभी लोगो को पेड़-पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिये।
बाईट(नंद किशोर यादव-पथ निर्माण मंत्री और बाबा काश्मीर सिंह भूरी बाले-बाललीला गुरुद्वारा प्रमुख्


Conclusion:बाबा जी ने लगाये 550 पौधा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.