पटना: पटना के आशियाना मोहल्ले के रामनगरी मोड़ पर स्थित कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से चौथा इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीएमपी के एडीजी अरविंद ठाकुर मौजूद रहे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार यादव मौजूद रहे.
प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चे शामिल
इस चैंपियनशिप में जमुई, नवादा, भागलपुर, पटना, सीतामढ़ी और बक्सर जिला के 160 बच्चों ने भाग लिया. इस कराटे चैंपियनशिप में लड़कियों की भारी मात्रा में भागीदारी देखने को मिली. यहां पदक हासिल करने वाले सभी बच्चों को ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन की ओर से दिसंबर में आयोजित होने वाले 7वें स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस चैंपियनशिप में शिवानी राज, दिव्या कुमारी, स्नेहा भारती और अनिकेत राज ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.
'अपने तनख्वाह से बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण'
इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने इस कराटे चैंपियनशिप के आयोजक भोला कुमार थापा का विशेष धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से वह बच्चों का भविष्य उज्जवल कर रहे हैं. उनके इस एसोसिएशन से जुड़कर बिहार के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक ला रहे हैं. यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि सरकार से इसके लिए कोई विशेष अनुदान नहीं मिलता है. बावजूद इसके, भोला कुमार अपने तनख्वाह के पैसों से बच्चों को प्रशिक्षण देकर उन्हें पदक जीतने के काबिल बना रहे हैं.
'कराटा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक'
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे निजी स्कूल के डायरेक्टर गौतम सिद्धार्थ ने बताया कि कराटा सेल्फ डिफेंस के लिए बहुत जरूरी है. आज के दौर में यह स्किल डेवलपमेंट के तौर पर प्रचलित हो रहा है. लड़कियां इस स्किल से काफी ज्यादा संख्या में जुड़ रही हैं, जो काफी गर्व की बात है. कराटा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में भी काफी मदद करता है.