पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की 4 सदस्यीय टीम लौट आई है. अभिनेता के कथित आत्महत्या मामले की जांच करने के लिए 27 जुलाई को ये टीम मुंबई गई थी. बिहार पुलिस की ये टीम एसएसपी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. साथ ही टीम आईजी से भी मुलाकात करेगी.
महाराष्ट्र पुलिस के रवैये पर चुप्पी
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस ने कहा कि हमें क्वारंटीन करने की बात नहीं की गई. हम अपनी जांच में जुटे थे. हालांकि महाराष्ट्र पुलिस के रवैये को लेकर पुलिस वालों ने कोई टिप्पणी नहीं की.
लोगों ने पटना पुलिस जिन्दाबाद के लगाए नारे
पटना पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने कहा कि हमने सुशांत मामले की जांच की है. अपने सीनियर्स से मदद मिली. पटना पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने पटना पुलिस जिन्दाबाद के नारे भी लगाए. आपको बताएं कि इसी मामले में जांच के लिए मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी नहीं लौटे हैं. वे अभी भी वहां क्वारंटीन हैं.