पटनाः कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां मुकम्मल करनी शुरू कर दी है. इसे लेकर पटना के आईजीआईएमएस में आईसीयू बेडों की संख्या 75 से बढ़ाकर 100 करने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल यहां 310 बेडों पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः IGIMS में ऑक्सीजन की किल्लत दूर, डिमांड के अनुसार हो रही आपूर्ति
अस्पताल में बढ़ेंगे 25 आईसीयू बेड
बिहार में कोरोना संक्रमण के हर रोज मिलने वाले मामले बीते कुछ दिनों पहले की अपेक्षा कम तो जरूर हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी अस्पतालों में मरीजों को आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इसे लेकर आईजीआईएमएस प्रशासन ने 25 आईसीयू बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है. बता दें कि इससे पहले भी 25 आईसीयू बेड बढ़ाए गए थे, जिसके बाद अस्पताल में कुल 75 आईसीयू बेड मौजूद थे. अब 100 आईसीयू बेडों की क्षमता के साथ अस्पताल में मरीजों का ईलाज होगा.
इसे भी पढ़ेंः साकारात्मक सोच से कोरोना को हराएं, इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं-डॉ. बीएम प्रसाद
कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी
बता दें कि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए अस्पताल का जायजा लिया था. जिसमें अस्पताल प्रबंधन की सलाह के बाद अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही थी. अभी 100 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही है. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि कोरोना मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए यहां जल्द ही 500 से अधिक बेड तैयार हो जाएंगे. इसे लेकर डेडिकेटेड डॉक्टरों की टीम भी तैयार की जा रही है.