ETV Bharat / city

Chhath Puja: बेउर जेल में छठ के खास इंतजाम, 23 बंदी कर रहे व्रत

देश-विदेश के साथ राजधानी पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर (BEUR JAIL PATNA ) में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह है. जेल में बंद कुल 23 कैदी इस बार छठ पूजा कर रहे हैं.

बेउर जेल पटना
बेउर जेल पटना
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 11:10 AM IST

पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) की शुरुआत नहाए खाए के साथ आज शुरू है. महापर्व देश ही नहीं विदेशों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर (BEUR JAIL PATNA ) में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह है. जेल में बंद कुल 23 कैदी इस बार छठ पूजा कर रहे हैं. इनमें 14 महिलाएं और पुरुष बंदी शामिल हैं.


इन्हें भी पढ़ें- नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन

बेउर जेल प्रशासन की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार छठ को लेकर बेऊर जेल में तैयारी पूरी कर ली गई है. छठ करने वाले बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की गई है. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग तालाब की व्यवस्था कैंपस में तैयार हो चुका है. जेल प्रशासन ने पूजन सामग्री के साथ नहाए-खाए आदि के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें-Chhath Puja: आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व

वहीं जेल प्रशासन की ओर से छठ महापर्व के मद्देनजर पटना बेऊर जेल में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है. इसे ध्यान में रखकर कैदी भी छठ कर रहे हैं कैदियों की मदद करने में जुटे हुए हैं.

बेउर जेल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार महिला बंदी अंजली देवी, सुलेखा, ममता देवी, पंचाली, आभा, रिंपी कुमारी, सीमा, सुखिया बिंद, राधा देवी, गीता देवी, इंदु,ज्योति, पिंकी, शीला और सुनीता देवी छठ कर रही हैं. तो वहीं पुरुष बंदी में गिरी शंकर बिंद और संजय छठ कर रहा है. इसके साथ राजकुमार, अखिलेश, मुसाफिर यादव, गजेंद्र भारती, सुबोध कुमार राय, पांचू राय और विशाल साव भी छठ पूजा कर रहे हैं.

पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) की शुरुआत नहाए खाए के साथ आज शुरू है. महापर्व देश ही नहीं विदेशों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर (BEUR JAIL PATNA ) में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह है. जेल में बंद कुल 23 कैदी इस बार छठ पूजा कर रहे हैं. इनमें 14 महिलाएं और पुरुष बंदी शामिल हैं.


इन्हें भी पढ़ें- नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन

बेउर जेल प्रशासन की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार छठ को लेकर बेऊर जेल में तैयारी पूरी कर ली गई है. छठ करने वाले बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की गई है. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग तालाब की व्यवस्था कैंपस में तैयार हो चुका है. जेल प्रशासन ने पूजन सामग्री के साथ नहाए-खाए आदि के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें-Chhath Puja: आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व

वहीं जेल प्रशासन की ओर से छठ महापर्व के मद्देनजर पटना बेऊर जेल में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है. इसे ध्यान में रखकर कैदी भी छठ कर रहे हैं कैदियों की मदद करने में जुटे हुए हैं.

बेउर जेल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार महिला बंदी अंजली देवी, सुलेखा, ममता देवी, पंचाली, आभा, रिंपी कुमारी, सीमा, सुखिया बिंद, राधा देवी, गीता देवी, इंदु,ज्योति, पिंकी, शीला और सुनीता देवी छठ कर रही हैं. तो वहीं पुरुष बंदी में गिरी शंकर बिंद और संजय छठ कर रहा है. इसके साथ राजकुमार, अखिलेश, मुसाफिर यादव, गजेंद्र भारती, सुबोध कुमार राय, पांचू राय और विशाल साव भी छठ पूजा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.