पटनाः राजधानी पटना के एनएमसीएच में कोरोना का कहर जारी है. एनएमसीएच में कोरोना के कारण 11 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 46 नए मरीज भर्ती हुए हैं. 28 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः भोजपुरः 'मरीज मर रहा है DM साहब! ऑक्सीजन दीजिए नहीं तो गोली ही मरवा दीजिए'
अन्य बीमारियों से भी थे ग्रसित
नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि NMCH में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सभी मृतक कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. एनएमसीएच से पहले मरीजों का विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा था. स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ेंः अस्पताल की चौखट पर तड़प रहा मरीज, लाइन में लगे पिता की बेवसी, कोरोना रिपोर्ट मिलने पर ही होगा इलाज
अन्य मरीजों के बीच हड़कंप
कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच में 11 मरीजों की मौत होने के बाद अस्पताल के अन्य मरीजों के बीच हड़कंप मच गया. बता दें कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है. वहीं दिन-प्रतिदिन सूबे में कोरोना के कारण स्थिति भी गंभीर होती जा रही है.