पटनाः बिहार पुलिस (Bihar Police) में काम करने वाले पुराने सिपाहियों को नई जिम्मेदारी मिलेगी. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस दिशा में आदेश जारी कर दी है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार 10 साल के अनुभव वाले सिपाहियों से मुंशी का काम लिया जायेगा. यह आदेश बिहार के कई ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में चौकीदारों से मुंशी का कार्य करवाये जाने की सूचना पर यह निर्णय लिया गया है.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार में 387 सब-इंस्पेक्टर अकादमी परीक्षा में फेल, 10 को मिले जीरो नंबर
ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली की राज्य के कई थानों में चौकीदार मुंशी का कार्य कर रहे हैं. इस पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए आपत्ति जताई. इसके बाद मुख्यालय ने 10 साल का अनुभव प्राप्त सिपाहियों से मुंशी का काम लेने का निर्देश दिया. दरअसल हर थानों में मुंशी का काम होता है. मुंशी के द्वार काम में लापरवाही पर कार्रवाई का प्रावधान है.
इन्हें भी पढ़ें- 'जम्मू कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग से CM नीतीश दुखी, बोले- 'उप राज्यपाल से फोन पर की है कार्रवाई की बात'
पुलिस मुख्यालय द्वारा की गई समीक्षा बैठक में सभी थानों से जुड़ी रिपोर्ट की मांग की गई. काम में लापरवाह मुंशी/ पुलिस कर्मियों के खिलाफ जब पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई का फैसला लाया तो पता चला कि कई थानों में मुंशी का काम चौकीदार कर रहे हैं. वहीं बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा पुलिस मुख्यालय को निर्देश दिया गया है कि बिहार के सभी थानों में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए.
पुलिस मुख्यालय ने 10 दिनों के अंदर सभी थाना अध्यक्षों को छोड़कर महिला पुलिसकर्मियों का पदस्थापना थाना में करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल मौजूद समय में 13718 महिला पुलिस पदाधिकारी हैं, लेकिन थाना में अब तक सिर्फ 5372 को ही पुलिस पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित किया गया है. राज्य सरकार का मानना है कि सभी थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी रहें ताकि महिलाओं को अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखने में आसानी हो.