नालंदा: कोरोना ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है. कोरोना संक्रिमतों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा कोविड - 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों के बीच मास्क पहनो जागरुकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर डीएसपी डॉ नोमानी ने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है. ऐसे में सतर्कता बहुत जरूरी है. मास्क पहनना बहुत जरूरी है. अनावश्यक भीड़ न लगाएं. हो सके तो ज्यादा समय घरों में ही रहें.
ये भी पढ़ें- कोवैक्सिन का उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रही भारत बायोटेक
कोरोना से बचाव के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान
इस मौके पर चैम्बर के अनिल कुमार अकेला ने कहा कि पिछले एक माह से फिर से कोरोना का रफ्तार बढ़ने लगा है. ऐसे में लोगों को जागरूक होना होगा. आवश्यक काम पड़ने पर ही घरों से निकले घर से निकलते समय मास्क जरूर पहने. थोड़ी सी लापरवाही से जान तक जा सकती है.
उन्होने कहा कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा. इस अभियान में बिहारशरीफ के सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर चैम्बर के सदस्यों ने लोगों के बीच मुफ्त मास्क का वितरण करते हुए मास्क पहनने की अपील की. कोरोना जिस तरह तेजी से फैल रहा है, उससे बचने के लिए मास्क पहनने के साथ-साथ दो गज दूरी को भी मानना जरूरी है.