ETV Bharat / city

CM के कारकेड की गाड़ी से हादसा, बांका में नीतीश के कार्यक्रम का निरीक्षण करने जा रही थी टीम

सीएम नीतीश कुमार के कारकेड की एक गाड़ी से नालंदा में एक हादसा हो गया. हादसे में कारकेड की गाड़ी ने दूसरी गाड़ी में टक्कर मार दी. दूसरी गाड़ी में महिला समेत तीन लोग शामिल थे. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन से निकाला गया. कारकेड में सीएम मौजूद नहीं थे.

नालंदा
नालंदा
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 10:34 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा (Accident in Nalanda) जिले के चंडी थाना क्षेत्र के गौढापर इलाके में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काफिले की एक गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई. इस घटना में दूसरे गाड़ी में बैठे तीन लोग जख्मी हो गए. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन के माध्यम से खेत से निकाला गया. इस कारकेड में सीएम नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे.

यह भी पढ़ें- 5 लोग वैशाली से जा रहे थे दार्जलिंग, 30 फीट नीचे गिरी कार

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएम की सुरक्षा में लगी टीम बांका में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेने जा रही थी. इसी दौरान कारकेड की जाइलो गाड़ी सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर से टकरा गई. टक्कर लगते ही स्विफ्ट डिजायर पलटकर खेत में चली गई.

देखें वीडियो

स्विफ्ट डिजायर में एक महिला समेत दो और लोग थे. डिजायर के ड्राइवर का सिर फट गया. वहीं, जाइलो भी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, इसमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे जाइलो सवार सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं.

हादसे के बाद आनन-फानन में स्थानीय थाना को इस घटना की सूचने दी गयी. स्विफ्ट डिजायर के घायल ड्राइवर सहित सभी तीन लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. क्षतिग्रस्त गाड़ियों को फिलहाल क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. दरअसल सीएम नीतीश कुमार 21 सितंबर को बांका के मंदार हिल पर रोपवे का उद्घाटन करने वाले हैं. इस कारण टीम पहले पहुंचकर जांच कर रही थी.

यह भी पढ़ें- नवादा में तेज रफ्तार कंटेनर ने सिपाही को रौंदा, मौत

नालंदाः बिहार के नालंदा (Accident in Nalanda) जिले के चंडी थाना क्षेत्र के गौढापर इलाके में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काफिले की एक गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई. इस घटना में दूसरे गाड़ी में बैठे तीन लोग जख्मी हो गए. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन के माध्यम से खेत से निकाला गया. इस कारकेड में सीएम नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे.

यह भी पढ़ें- 5 लोग वैशाली से जा रहे थे दार्जलिंग, 30 फीट नीचे गिरी कार

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएम की सुरक्षा में लगी टीम बांका में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेने जा रही थी. इसी दौरान कारकेड की जाइलो गाड़ी सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर से टकरा गई. टक्कर लगते ही स्विफ्ट डिजायर पलटकर खेत में चली गई.

देखें वीडियो

स्विफ्ट डिजायर में एक महिला समेत दो और लोग थे. डिजायर के ड्राइवर का सिर फट गया. वहीं, जाइलो भी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, इसमें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे जाइलो सवार सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं.

हादसे के बाद आनन-फानन में स्थानीय थाना को इस घटना की सूचने दी गयी. स्विफ्ट डिजायर के घायल ड्राइवर सहित सभी तीन लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. क्षतिग्रस्त गाड़ियों को फिलहाल क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. दरअसल सीएम नीतीश कुमार 21 सितंबर को बांका के मंदार हिल पर रोपवे का उद्घाटन करने वाले हैं. इस कारण टीम पहले पहुंचकर जांच कर रही थी.

यह भी पढ़ें- नवादा में तेज रफ्तार कंटेनर ने सिपाही को रौंदा, मौत

Last Updated : Sep 20, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.