नालंदा: जिले की धरती पर काफी अरसे बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप एकसाथ मंच पर दिखाई दिए. एकंगरसराय प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान में महागठबंधन की ओर से आयोजित जनसभा के दौरान दोनों भाइयों ने मिलकर उम्मीदवार अशोक चंद्रवंशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इस दौरान मंच पर हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव, जिलाध्यक्ष तारिक अनवर और प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव के अलावा महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की शराबबंदी को विफल बताया.
बिहार पुलिस से मुझे हमदर्दी- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस के हाथ पांव को बांध दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को अपराधियों को पकड़ने की बजाए दारू और बालू में उलझा कर रख दिया है. बिहार के पुलिसकर्मियों से हमें हमदर्दी है.
'राज्य में लॉ एंड आर्डर फेल'
बंगाल में हुई हिंसा पर सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी आग बबूला हो गए. उनका कहना था कि वो बिहार की बात करें. उन्होंने कहा कि जब बिहार में बीजेपी के गुंडों ने महाराजगंज में राजद विधायक को बंधक बनाकर रखा था, विधायक के साथ मारपीट की उस वक्त नीतीश कुमार का लॉ एंड आर्डर कहां था?
'विलुप्त हो जाएगी बीजेपी'
आक्रोशित तेजस्वी ने नीतीश कुमार और एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से डायनासोर विलुप्त हो गया. उसी तरह इस चुनाव में एनडीए भी विलुप्त हो जाएगा. इस दौरान पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप ने बीजेपी को इस बार के चुनाव में चीर कर रख देने की बात कही.