नालंदा: बिहार के नालंंदा में दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन किया. (Shopkeepers Protested in Nalanda) बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी (Bihar Sharif Smart City) के तहत बनाए जा रहे स्मार्ट बाजार के कार्य में अनियमितता एवं फुटकर दुकानदारों को हटाने के आदेश से नाराज दुकानदारों ने एक दिवसीय धरना किया. जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में स्मार्ट सिटी के तहत बाजार समिति का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है जिसको गलत बताते हुए बाजार समिति के सभी व्यापारियों ने बाजार समिति को बंद कर, मुख्य द्वार पर एकदिवसीय धरना दिया.
ये भी पढ़ें- RRB-NTPC विरोध...जब सड़क पर ढोल-मंजीरा लेकर भजन गाते दिखे RJD कार्यकर्ता
दरअसल, स्मार्ट सिटी के तहत पूरे बाजार समिति का करोड़ों रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. व्यवसायियों का आरोप है कि जो निर्माण किए जा रहे हैं. वह सही मापदंड पर नहीं है. उसके, अलावा जो पूर्व से इस बाजार समिति में अपनी-अपनी दुकानें लगा रहे थे. उन्हें जगह नहीं दी जा रही है. अगर, उन्हें जगह नहीं दी गई तो उनकी दुकानें कहां पर लगेगी. दुकानें नहीं लगेंगी तो सैकड़ों दुकानदारों के ऊपर भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. ऐसे परिवेश में इन लोगों ने धरना के माध्यम से जिला प्रशासन से विस्थापितों को दुकान देने, दुकान की साइज को सही करने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं देने की मांग की है. मांगे पूरी नहीं होने पर आगे भी व्यापारियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- OMG! लाखों के कर्ज में डूबा तो खुद के अपहरण की साजिश रच डाली.. ऐसे हुआ भांडाफोड़
ये भी पढ़ें- ...तो नीतीश कुमार यूपी चुनाव में नहीं करेंगे प्रचार! RCP भी OUT, देखें JDU स्टार प्रचारकों की लिस्ट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP