नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित नदियौना गांव में बीते दिन बालू उठाव को लेकर महादलित परिवार के पिता और बेटे की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद पूरा गांव दहशत में है. डरे सहमे ग्रामीण डीएसपी आवास पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई
दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने उस इलाके में बस कुछ वक्त के लिए ही कैम्प किया था. लेकिन, रात में उस इलाके में कोई भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नही था. इसका फायदा उठाते हुए आरोपियों ने लोगों का मुंह बंद करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. इसके बाद गांव में काफी दहशत का माहौल है.
डीएसपी ने दिया सुरक्षा का भरोसा
डीएसपी से मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि अभी भी उनके जहन में मौत का मंजर कायम है. बालू माफिया लगातार इन महादलित परिवार के सदस्यों पर दवाब बनाकर बालू का उठाव करवाते हैं, विरोध करने पर इन्हें गोली मार दी जाती है. मृतक के बेटे ने कहा कि पुलिस इस गांव में सुरक्षा नहीं देती इसी कारण अपनी जान का डर बना रहता है. फिलहाल इस मामले में डीएसपी ने सुरक्षा देने का भरोसा दिया.