ETV Bharat / city

SDPI प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोप को बताया बेबुनियाद, कहा- 'न्यायालय पर मुझे पूरा भरोसा' - नालंदा में NIA टीम की छापेमारी

नालंदा में SDPI प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के घर एनआईए की टीम ने (Raid At SDPI Bihar President House) छापा मारा है. इसके बाद शमीम अख्तर ने पार्टी और अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा इसके जरिए क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

SDPI प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर
SDPI प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:11 PM IST

पटना: पटना के फुलवारीशरीफ थाना इलाके में आतंकी मॉड्यूल (Phulwarisharif Terror Module) सामने आने के बाद एनआईए की टीम टेरर फंडिंग की कमर तोड़ने की कार्रवाई में जुटी है. इसी के तहत गुरुवार यानी 8 सितंबर को एनआईए की टीम ने नालंदा में छापेमारी की है. जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला स्थित एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के घर करीब 3 घंटे छापेमारी की. इस दौरान उनके घर की गहन तलाशी ली गई. कार्रवाई के समय प्रदेश अध्यक्ष घर में मौजूद नहीं थे. उनके घर से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. जिन्हें एनआईए की टीम अपने साथ ले (NIA Raid In Nalanda) गई है.

ये भी पढ़ें- NIA के IG पहुंचे पटना, PFI और गजवा-ए-हिन्द केस की जांच तेज

बिहार SDPI प्रदेश अध्यक्ष के घर छापा : इसके साथ ही टीम उनके छोटे भाई दानिश को सोहसराय थाना ले जाकर उनसे पूछताछ की. करीब 1 घंटे की पूछताछ के बाद कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करा उन्हें रिहा कर दिया गया. फिर टीम मो. दानिश को स्थानीय थाना को सौंप उसे छोड़ने का आदेश देकर रवाना हो गई. उसके बाद एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष घर लौटें. उन्होंने इस कार्रवाई को भाजपा के क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त करने की साजिश बताया. शमीम अख्तर पर फुलवारी शरीफ थाना में केस दर्ज है. इसके साथ ही उन्होंने अपने या पार्टी पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही.

'एनआईए की टीम आज सुबह 6 बजे आई, वो सर्च वारंट लेकर आई थी और मेरे घर की तलाशी ली. करीब तीन घंटे छापेमारी चली, इसके बाद वो चले गए. घर से कुछ भी नहीं मिला. पर्चा और बिल मिले, वो लेकर एनआईए की टीम गई है.' - शमीम अख्तर, प्रदेश अध्यक्ष, SDPI

नालंदा में NIA टीम की छापेमारी : उन्होंने न्यायालय पर इसको लेकर भरोसा भी जताया है. एनआईए टीम सर्च वारंट लेकर छापा मारने आई थी. आपको बता दें कि एनआईए टेरर फंडिंग पर जोरदार कार्रवाई करने का मन बना चुकी है. इसी कारण कई जिलों में रेड की गई. गौरतलब है कि बिहार के छह शहरों के 13 ठिकानों पर फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwarisharif Terror Module case) में गुरुवार को एनआईए की छापेमारी हुई. राजधानी पटना के फुलवारी इलाके में, अररिया व सीमांचल के अन्य जिलों और औरंगाबाद सहित कई स्थानों पर छापा मारा गया. इसी कड़ी में दरभंगा में भी एनआईए की टीम ने फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के आरोपी के घर छापा मारा है. दरभंगा में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव और लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू में एनआईए की टीम छापेमारी की.

पटना: पटना के फुलवारीशरीफ थाना इलाके में आतंकी मॉड्यूल (Phulwarisharif Terror Module) सामने आने के बाद एनआईए की टीम टेरर फंडिंग की कमर तोड़ने की कार्रवाई में जुटी है. इसी के तहत गुरुवार यानी 8 सितंबर को एनआईए की टीम ने नालंदा में छापेमारी की है. जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला स्थित एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के घर करीब 3 घंटे छापेमारी की. इस दौरान उनके घर की गहन तलाशी ली गई. कार्रवाई के समय प्रदेश अध्यक्ष घर में मौजूद नहीं थे. उनके घर से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. जिन्हें एनआईए की टीम अपने साथ ले (NIA Raid In Nalanda) गई है.

ये भी पढ़ें- NIA के IG पहुंचे पटना, PFI और गजवा-ए-हिन्द केस की जांच तेज

बिहार SDPI प्रदेश अध्यक्ष के घर छापा : इसके साथ ही टीम उनके छोटे भाई दानिश को सोहसराय थाना ले जाकर उनसे पूछताछ की. करीब 1 घंटे की पूछताछ के बाद कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करा उन्हें रिहा कर दिया गया. फिर टीम मो. दानिश को स्थानीय थाना को सौंप उसे छोड़ने का आदेश देकर रवाना हो गई. उसके बाद एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष घर लौटें. उन्होंने इस कार्रवाई को भाजपा के क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त करने की साजिश बताया. शमीम अख्तर पर फुलवारी शरीफ थाना में केस दर्ज है. इसके साथ ही उन्होंने अपने या पार्टी पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही.

'एनआईए की टीम आज सुबह 6 बजे आई, वो सर्च वारंट लेकर आई थी और मेरे घर की तलाशी ली. करीब तीन घंटे छापेमारी चली, इसके बाद वो चले गए. घर से कुछ भी नहीं मिला. पर्चा और बिल मिले, वो लेकर एनआईए की टीम गई है.' - शमीम अख्तर, प्रदेश अध्यक्ष, SDPI

नालंदा में NIA टीम की छापेमारी : उन्होंने न्यायालय पर इसको लेकर भरोसा भी जताया है. एनआईए टीम सर्च वारंट लेकर छापा मारने आई थी. आपको बता दें कि एनआईए टेरर फंडिंग पर जोरदार कार्रवाई करने का मन बना चुकी है. इसी कारण कई जिलों में रेड की गई. गौरतलब है कि बिहार के छह शहरों के 13 ठिकानों पर फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwarisharif Terror Module case) में गुरुवार को एनआईए की छापेमारी हुई. राजधानी पटना के फुलवारी इलाके में, अररिया व सीमांचल के अन्य जिलों और औरंगाबाद सहित कई स्थानों पर छापा मारा गया. इसी कड़ी में दरभंगा में भी एनआईए की टीम ने फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के आरोपी के घर छापा मारा है. दरभंगा में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव और लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू में एनआईए की टीम छापेमारी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.