ETV Bharat / city

नालंदा में दहेज को लेकर महिला की हत्या, ससुरालवाले मौके से फरार

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 5:23 AM IST

पूरी दहेज नहीं मिलने को लेकर ससुरालवालों ने अपनी बहु की हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गए. मृतक महिला के परिजनों ने गला रेतकर हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

nalanda
शव

नालंदा: जिले से दहेज को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरू विगहा गांव की है, जहां ससुरलाल वाले दहेज को लेकर घर की बहू तेतरी देवी की हत्या कर घर से फरार हो गए. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?
मामले की सूचना मिलने के बाद से मृतक महिला के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि 7 महीने पहले स्थानीय निवासी रामराज जमादार के पुत्र निशु जमादार के साथ तेतरी देवी की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज को लेकर बहु के साथ मारपीट करना और उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. दहेज नहीं मिलने पर उनलोगों ने बहु की हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गए.

दहेज को लेकर हत्या

पूरी दहेज नहीं मिलने पर की हत्या
इस मामले पर मृतक महिला के भाई वाल्मीकि जमादार ने बताया कि ससुरवालों ने दहेज में सोने की चैन, एक गाड़ी और 50 हजार रुपये की मांग की थी. ससुरवालों को एक गाड़ी तो दे दिया गया, लेकिन सोने की चैन और रुपये नहीं दे सके, जिसके बाद उनलोगों ने महिला की हत्या कर डाली.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने गला रेतकर हत्या की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें- सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 गिरफ्तार, SP ने लोगों से की साथ देने की अपील

नालंदा: जिले से दहेज को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के भदरू विगहा गांव की है, जहां ससुरलाल वाले दहेज को लेकर घर की बहू तेतरी देवी की हत्या कर घर से फरार हो गए. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?
मामले की सूचना मिलने के बाद से मृतक महिला के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि 7 महीने पहले स्थानीय निवासी रामराज जमादार के पुत्र निशु जमादार के साथ तेतरी देवी की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज को लेकर बहु के साथ मारपीट करना और उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. दहेज नहीं मिलने पर उनलोगों ने बहु की हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गए.

दहेज को लेकर हत्या

पूरी दहेज नहीं मिलने पर की हत्या
इस मामले पर मृतक महिला के भाई वाल्मीकि जमादार ने बताया कि ससुरवालों ने दहेज में सोने की चैन, एक गाड़ी और 50 हजार रुपये की मांग की थी. ससुरवालों को एक गाड़ी तो दे दिया गया, लेकिन सोने की चैन और रुपये नहीं दे सके, जिसके बाद उनलोगों ने महिला की हत्या कर डाली.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने गला रेतकर हत्या की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें- सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 गिरफ्तार, SP ने लोगों से की साथ देने की अपील

Intro:अभी विवाहिता की हाथों की मेहंदी का रंग भी फीका भी नहीं पढ़ा था कि दहेज के दानवों ने विवाहिता तेतरी देवी की ससुराल में ही गला दबाकर हत्या कर दी।Body:घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र इलाके के भदरू विगहा गांव निवासी रामराज जमादार के पुत्र निशु जमादार के साथ 7 महीना पूर्व तेतरी देवी के साथ धूमधाम से विवाह हुआ था लेकिन विवाहिता के साथ ससुराल वालों ने शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज के खातिर मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति निशु जमादार के द्वारा भी सोने की चैन और 50 हजार रुपए की मांग लगातार कर रहा था, नहीं देने पर ससुराल वालों ने मिलकर सोई हुई अवस्था में विवाहिता तेतरी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।इस घटना के बाद सभी ससुराल पक्ष फरार बताए जा रहे हैं।


बाइट--सत्येंद्र बिंद नेता वीआईपी
बाइट--वाल्मीकि जमादार भाई मृतकाConclusion:फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।मृतका तेतरी देवी विकासशील इंसाफ पार्टी (वीआईपी) के नेता की बहन बताई जा रही है। वहीं इस मामले में विकासशील इंसाफ पार्टी के जिलाध्यक्ष पद अरविंद ने दोषियों को पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.