ETV Bharat / city

नालंदा जहरीली शराबकांड: चिराग बोले- सत्ता के संरक्षण से बढ़ रहा अपराध, लगे राष्ट्रपति शासन

नालंदा में जहरीली शराब से मौत को लेकर सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर हमला बोला. नालंदा पहुंचे चिराग ने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण के कारण बिहार में अपराध बढ़ रहा है. इसको देखते हुए यहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. नालंदा में कथित जहरीली शराब कांड (Nalanda Poisonous Liquor Case) में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. साथ ही 5 शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

चिराग
चिराग
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 12:41 PM IST

नालंदा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद नालंदा में कथित तौर पर जहरीली शराब से संदिग्ध मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. नालंदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई (Death toll increased in Nalanda) है. नालंदा पहुंचे एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण के कारण आपराध बढ़ रहा है. इसको देखते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन (Chirag Paswan demands President rule in Bihar) लगना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत! नालंदा में 13 हुई मृतकों की संख्या, 5 माफिया गिरफ्तार

जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान बिहार शरीफ पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बीते दिनों सोहसराय थाना क्षेत्र में हुई स्वर्ण व्यवसाय की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इसके बाद वे बिहार शरीफ स्थित छोटी पहाड़ी पहुंचे. वहां जहरीली शराब कांड में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है और कई इलाजरत हैं. इनमें से दो लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात भी सामने आई है. अब इस घटना के बाद से बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद सियासी पारा उबाल मार रहा है.

बिहार सरकार पर बरसे चिराग

इसी बीच जहरीली शराबकांड को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं को नालंदा दौरा जारी है. इसी कड़ी में आज चिराग पासवान भी पहुंचे. उन्होंने सरकार के रवैये के साथ ही जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में इतना बड़ा हादसा हुआ है. इससे साफ जाहिर है कि यह घटना सत्ता संरक्षित अपराध है. ऐसे में बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.

बता दें कि शराब कांड में करीब एक दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. मृतकों में सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी 55 वर्षीय भागो मिस्त्री, 55 वर्षीय मन्ना मिस्त्री, 24 वर्षीय सुनील कुमार, 50 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर, 51 वर्षीय अर्जुन पंडित, 50 वर्षीय कालीचरण, 42 वर्षीय राजेश कुमार और रामपाल शर्मा की मौत हो गई थी. वहीं, मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु विगहा गांव के 45 वर्षीय रामरूप चौहान और 45 वर्षीय शिवजी चौहान, 40 वर्षीय प्रहलाद कुमार, 35 वर्षीय सिंटू कुमार और 35 वर्षीय शंकर मिस्त्री शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद नालंदा में कथित तौर पर जहरीली शराब से संदिग्ध मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. नालंदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई (Death toll increased in Nalanda) है. नालंदा पहुंचे एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण के कारण आपराध बढ़ रहा है. इसको देखते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन (Chirag Paswan demands President rule in Bihar) लगना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत! नालंदा में 13 हुई मृतकों की संख्या, 5 माफिया गिरफ्तार

जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान बिहार शरीफ पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बीते दिनों सोहसराय थाना क्षेत्र में हुई स्वर्ण व्यवसाय की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इसके बाद वे बिहार शरीफ स्थित छोटी पहाड़ी पहुंचे. वहां जहरीली शराब कांड में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है और कई इलाजरत हैं. इनमें से दो लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात भी सामने आई है. अब इस घटना के बाद से बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद सियासी पारा उबाल मार रहा है.

बिहार सरकार पर बरसे चिराग

इसी बीच जहरीली शराबकांड को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं को नालंदा दौरा जारी है. इसी कड़ी में आज चिराग पासवान भी पहुंचे. उन्होंने सरकार के रवैये के साथ ही जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में इतना बड़ा हादसा हुआ है. इससे साफ जाहिर है कि यह घटना सत्ता संरक्षित अपराध है. ऐसे में बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.

बता दें कि शराब कांड में करीब एक दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. मृतकों में सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी 55 वर्षीय भागो मिस्त्री, 55 वर्षीय मन्ना मिस्त्री, 24 वर्षीय सुनील कुमार, 50 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर, 51 वर्षीय अर्जुन पंडित, 50 वर्षीय कालीचरण, 42 वर्षीय राजेश कुमार और रामपाल शर्मा की मौत हो गई थी. वहीं, मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु विगहा गांव के 45 वर्षीय रामरूप चौहान और 45 वर्षीय शिवजी चौहान, 40 वर्षीय प्रहलाद कुमार, 35 वर्षीय सिंटू कुमार और 35 वर्षीय शंकर मिस्त्री शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.