ETV Bharat / city

पहले शादी में वीडियोग्राफी के लिए बुलाया, फिर कैमरा लूट लिया

नालंदा में लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लुटेरों ने एक अलग ही अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने वीडियोग्राफी कराने के नाम पर फोटोग्राफरों को बुलाया और उनसे कैमरा और अन्य उपकरण (Miscreants Robbed Camera to Photographers) लूट लिये. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में लुटेरों का नया पैंतरा
नालंदा में लुटेरों का नया पैंतरा
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 8:59 AM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में लूट का एक अलग ही मामला देखने को मिला. यहां लुटेरों का नया पैंतरा देखने को मिला. लुटेरों ने कुछ फोटोग्राफरों को लूट का शिकार बनाया है. लुटेरे अब शिकार को फांसने के लिए नए पैंतरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. शादी में वीडियोग्राफी का झांसा देकर फोटोग्राफरों को बुलाकर उनलोगों का कैमरा, मोबाइल व अन्य सामान लूट (Miscreants Robbed Camera in Nalanda) लिया. साथ ही बदमाशों ने फोटोग्राफरों के साथ मारपीट भी की. स्थानीय अस्पताल में पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया गया. यह मामला जिले के बिंद थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में CSP संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

वीडियोग्राफी करने का झांसा देकर कैमरा लूटाः जिले के बिंद थाना क्षेत्र में शातिर बदमाशों ने शादी में वीडियोग्राफी करने का झांसा देकर तीन फोटोग्राफरों से डेढ़ लाख का कैमरा और तीन मोबाइल लूट लिया. घटना का विरोध करने पर सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. गश्ती पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जख्मी लोगों में हरनौत के गंगा बिगहा-बलवापर गांव निवासी सुनील रविदास का पुत्र अश्वनी कुमार उर्फ गोलू, ऋषभ कुमार और बिंद निवासी विकास कुमार शामिल हैं.

फोटोग्राफरों से मारपीट भी कीः जख्मी अश्वनी ने बताया कि अज्ञात युवक ने 24 सितंबर को कॉल कर बताया कि उसने प्रेम विवाह किया है. 26 को रिसेप्शन की पार्टी में वीडियोग्राफी करनी है. पार्टी बिंद के अलीपुर गांव में होगी. इसके बाद वह वीडियोग्राफी के लिए राजी हो गया. 26 को दोस्त ऋषभ के साथ वह बिंद पहुंचकर अपनी मौसी के घर गया. फिर कैमरा बुक करने वाले को कॉल कर पूछा कि अलीपुर में कहां आना है. उसने बताया कि बिहटा-सरमेरा मार्ग के मंगरू महतो चौक के समीप आइए. उक्त स्थान पर पहुंचने पर दो युवक मिला, जो मुस्तिपुर गांव के रास्ते में ले गया. मार्ग में चार बदमाश पूर्व से मौजूद थे. सभी ने मारपीट कर कैमरा और तीनों का मोबाइल लूट लिया.

"अज्ञात युवक ने 24 सितंबर को कॉल कर बताया कि उसने प्रेम विवाह किया है. 26 को रिसेप्शन की पार्टी में वीडियोग्राफी करनी है. इसके बाद तय समय पर बताए गए जगह पर पहुंचने के बाद हमलोगों से अपराधियों ने कैमरा और मोबाइल लूट लिया. लूट का विरोध करने पर मारपीट की" -अश्वनी कुमार, पीड़ित युवक

पुलिस गश्ती पार्टी ने अस्पताल पहुंचायाः पीड़ित ने बताया कि सभी किसी तरह जान बचाकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे. वहां पुलिस गश्ती वाहन मिली. घटना की जानकारी देने के बाद पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लूट के बाद से सभी पीड़ित युवक डरे हुए हैं. उनके रोजगार का साधन छिन जाने के बाद काफी परेशान हैं.

"पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. गहराई से मामले की जांच की जा रही है. यह एक अलग तरह की घटना है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष, बिंद थाना

ये भी पढ़ेंः नालंदा में युवक से लूट, विरोध किया तो जमकर पीटा

नालंदाः बिहार के नालंदा में लूट का एक अलग ही मामला देखने को मिला. यहां लुटेरों का नया पैंतरा देखने को मिला. लुटेरों ने कुछ फोटोग्राफरों को लूट का शिकार बनाया है. लुटेरे अब शिकार को फांसने के लिए नए पैंतरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. शादी में वीडियोग्राफी का झांसा देकर फोटोग्राफरों को बुलाकर उनलोगों का कैमरा, मोबाइल व अन्य सामान लूट (Miscreants Robbed Camera in Nalanda) लिया. साथ ही बदमाशों ने फोटोग्राफरों के साथ मारपीट भी की. स्थानीय अस्पताल में पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया गया. यह मामला जिले के बिंद थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में CSP संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

वीडियोग्राफी करने का झांसा देकर कैमरा लूटाः जिले के बिंद थाना क्षेत्र में शातिर बदमाशों ने शादी में वीडियोग्राफी करने का झांसा देकर तीन फोटोग्राफरों से डेढ़ लाख का कैमरा और तीन मोबाइल लूट लिया. घटना का विरोध करने पर सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. गश्ती पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जख्मी लोगों में हरनौत के गंगा बिगहा-बलवापर गांव निवासी सुनील रविदास का पुत्र अश्वनी कुमार उर्फ गोलू, ऋषभ कुमार और बिंद निवासी विकास कुमार शामिल हैं.

फोटोग्राफरों से मारपीट भी कीः जख्मी अश्वनी ने बताया कि अज्ञात युवक ने 24 सितंबर को कॉल कर बताया कि उसने प्रेम विवाह किया है. 26 को रिसेप्शन की पार्टी में वीडियोग्राफी करनी है. पार्टी बिंद के अलीपुर गांव में होगी. इसके बाद वह वीडियोग्राफी के लिए राजी हो गया. 26 को दोस्त ऋषभ के साथ वह बिंद पहुंचकर अपनी मौसी के घर गया. फिर कैमरा बुक करने वाले को कॉल कर पूछा कि अलीपुर में कहां आना है. उसने बताया कि बिहटा-सरमेरा मार्ग के मंगरू महतो चौक के समीप आइए. उक्त स्थान पर पहुंचने पर दो युवक मिला, जो मुस्तिपुर गांव के रास्ते में ले गया. मार्ग में चार बदमाश पूर्व से मौजूद थे. सभी ने मारपीट कर कैमरा और तीनों का मोबाइल लूट लिया.

"अज्ञात युवक ने 24 सितंबर को कॉल कर बताया कि उसने प्रेम विवाह किया है. 26 को रिसेप्शन की पार्टी में वीडियोग्राफी करनी है. इसके बाद तय समय पर बताए गए जगह पर पहुंचने के बाद हमलोगों से अपराधियों ने कैमरा और मोबाइल लूट लिया. लूट का विरोध करने पर मारपीट की" -अश्वनी कुमार, पीड़ित युवक

पुलिस गश्ती पार्टी ने अस्पताल पहुंचायाः पीड़ित ने बताया कि सभी किसी तरह जान बचाकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे. वहां पुलिस गश्ती वाहन मिली. घटना की जानकारी देने के बाद पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लूट के बाद से सभी पीड़ित युवक डरे हुए हैं. उनके रोजगार का साधन छिन जाने के बाद काफी परेशान हैं.

"पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. गहराई से मामले की जांच की जा रही है. यह एक अलग तरह की घटना है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष, बिंद थाना

ये भी पढ़ेंः नालंदा में युवक से लूट, विरोध किया तो जमकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.