नालंदा : बिहार के नालंदा में वज्रपात से तीन युवकों की मौत (Many Youths Died Due To Lightning In Nalanda) हो गई. पहली घटना नालंदा थाना क्षेत्र के भटबीघा गांव की है. मृतक मौसम खराब होने की वजह से घर की छत पर सुखाने के लिए फैलाए गए मकई को उठा रहे थे तभी एका-एक आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए, आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बिहार शरीफ सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र भट्ट बीघा गांव निवासी पप्पू चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में वज्रपात से 2 लोगों की मौत, एक किशोर की हालत नाजुक
आकशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत : मृतक विवेक कुमार मुख्य रूप से गांव में ही रहकर खेती का काम किया करते थे. दूसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मजीदपुर गांव का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान देवास कुमार (19) पिता अर्जुन यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वह खेत में भैंस चरा रहा था. तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. खेत में मौजूद बच्चों ने उसे बेहोश देख आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ (Sadar Hospital Bihar Sharif) लाया. जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद में घर में मातम का माहौल पसरा गया.
घर में पसरा मातम : परिजनों की चीख से अन्य मरीज की आंखें नम हो गई. वहीं, तीसरी घटना नालंदा के कुल गांव की है. मृतक की पहचान कंठु महतो झोपड़ी में बैठा था तभी वज्रपात हुआ जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना में एक मवेशी भी झुलस गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेजकर आगे की कारवाई में जुट गई है.
बिजली गिरने पर क्या करें : सिर के बल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है. दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं. जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें. घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें. बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.
ये भी पढ़ें- पटना में दिखा बिजली गिरने का अद्भुत नजारा, सहम गए घरों में लोग, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- बिहार में व्रजपात का कहर जारी, 24 घंटे में 23 लोगों की मौत