ETV Bharat / city

नालंदा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों चार सड़क हादसे, 4 की मौत - Nalanda news Udate

नालंदा जिले में सड़क और रेल हादसे में 4 लोंगों की मौत (Road Accident In Nalanda) हो गयी. पुलिस की ओर से सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

हादसा
हादसा
author img

By

Published : May 7, 2022, 4:12 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 सड़क और रेल हादसा (4 Peopled Died In Accident In Nalanda) हुआ है. हादसे में राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी सहित 4 लोगों की मौत और 2 लोग घायल हो गये. हादसे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. नालांद पुलिस के अनुसार सड़क हादसा सरमेरा थाना क्षेत्र, दीपनगर थाना क्षेत्र, बिंद थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-नालंदा में हादसों का दिन: चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में छात्रा समेत 4 की मौत, पसरा मातम

बाइक और स्कार्पियो के बीच भिड़ंतः पहला हादसा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र (Sarmera Police Station) के मलावा गांव की है, जहां बाइक और स्कार्पियो के बीच भिड़ंत में बाइक सवार युवक की इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुरानी इसुआ गांव निवासी 49 वर्षीय लखन मिस्त्री के रूप में की गई है. वह रोज़ाना की तरह बढ़ई का काम करने गांव से बिंद जा रहा था.

अज्ञात वाहन ने राजस्थान निवासी को कुचलाः वहीं दूसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar Police Station) सिपाह मोड़ की है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी 25 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है. मृतक यहां किराए के मकान में रहता थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत 2 घायलः तीसरी घटना बिंद थाना (Bind Police Station) क्षेत्र के विशुनपुर गांव के समीप नौरंगा-कुशहर मार्ग की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे में 2 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान विशुनपुर गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायलों की पहचान नौरंगा गांव निवासी जानकी प्रसाद के पुत्र सचितानंद प्रसाद और विशुनपुर गांव निवासी के रूप में की गई है.

ट्रेन से कटकर एक की मौतः वहीं, चौथी घटना नगर थाना बिहार (Nalanda Nagar Police Station) के पतुआना की है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सभी मामलों में अलग-अगल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 सड़क और रेल हादसा (4 Peopled Died In Accident In Nalanda) हुआ है. हादसे में राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी सहित 4 लोगों की मौत और 2 लोग घायल हो गये. हादसे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. नालांद पुलिस के अनुसार सड़क हादसा सरमेरा थाना क्षेत्र, दीपनगर थाना क्षेत्र, बिंद थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-नालंदा में हादसों का दिन: चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में छात्रा समेत 4 की मौत, पसरा मातम

बाइक और स्कार्पियो के बीच भिड़ंतः पहला हादसा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र (Sarmera Police Station) के मलावा गांव की है, जहां बाइक और स्कार्पियो के बीच भिड़ंत में बाइक सवार युवक की इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुरानी इसुआ गांव निवासी 49 वर्षीय लखन मिस्त्री के रूप में की गई है. वह रोज़ाना की तरह बढ़ई का काम करने गांव से बिंद जा रहा था.

अज्ञात वाहन ने राजस्थान निवासी को कुचलाः वहीं दूसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar Police Station) सिपाह मोड़ की है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी 25 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है. मृतक यहां किराए के मकान में रहता थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत 2 घायलः तीसरी घटना बिंद थाना (Bind Police Station) क्षेत्र के विशुनपुर गांव के समीप नौरंगा-कुशहर मार्ग की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे में 2 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान विशुनपुर गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायलों की पहचान नौरंगा गांव निवासी जानकी प्रसाद के पुत्र सचितानंद प्रसाद और विशुनपुर गांव निवासी के रूप में की गई है.

ट्रेन से कटकर एक की मौतः वहीं, चौथी घटना नगर थाना बिहार (Nalanda Nagar Police Station) के पतुआना की है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सभी मामलों में अलग-अगल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.