नालंदा: बिहार के नालंदा में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast in Nalanda) हो गया. यह घटना जिले के पावापुरी मोड़ स्थित मकान में घटी. वहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में रिसाव से ब्लास्ट हो गया जिससे घर में आग लग गई. इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने से घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. नकदी समेत लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें- ...तो नीतीश कुमार यूपी चुनाव में नहीं करेंगे प्रचार! RCP भी OUT, देखें JDU स्टार प्रचारकों की लिस्ट
मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद पूरे मकान में आग लग गई और घर में रखा सारा सामान एवं 20 हजार नकदी रुपया जलकर राख हो गया. इधर, ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग भागने लगे लेकिन जब घर में आग लगते देखा तो आस-पास के लोग आग बुझाने में लग गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था. आग लगने की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन फायर बिग्रेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची.
फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाए जाने के बाद मौके पर पहुंची. सूचना मिलने के बाद पावापुरी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. गैस सिलेंडर ब्लास्ट के संबंध में पीड़ित शिला देवी ने बताया कि घर के छत पर लकड़ी से चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था. बगल में गैस सिलेंडर पड़ा था. उसी दौरान, यह हादसा हुआ. इस घटना से परिवार के लोग दहशत में है.
ये भी पढ़ें- RRB-NTPC विरोध...जब सड़क पर ढोल-मंजीरा लेकर भजन गाते दिखे RJD कार्यकर्ता
ये भी पढ़ें- बिहार में अब गुरुजी ढूंढेंगे शराब.. स्कूल कैंपस से लेकर गांव-कस्बों में भी एक्टिव रहेंगे मास्टर साहब
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP