नालंदाः बिहार में शराबबंदी है और साथ में अभी लाॅकडाउन भी लगा हुआ है. लेकिन बिहार जैसे ड्राई स्टेट में भी लाॅकडाउन में कई लोग शराब पार्टी कर रहे हैं. नालंदा में हुई एक घटना इस बात की गवाही देता है. यहां लाॅकडाउन में दो सगे भाई शराब पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान किसी जमीन को लेकर बात हुई और विवाद हो गया. जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी.
इसे भी पढ़ेंः नालंदाः 1.30 लाख लूट मामले में 60 हजार के साथ अपराधी गिरफ्तार, पूर्व विधायक का था चालक
जमीन मामले को लेकर मारी गोली
मामला जिले के कराय परसुराय थाना क्षेत्र का है. यहां के मखदुमपुर गांव में शराब पार्टी के दौरान बड़े ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक नंदू पासवान का पुत्र पवन पासवान है और गोली मारने का आरोप बड़े भाई सैलेश पासवान पर लगा है.
मामले को बारे में पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम में दोनों पार्टी कर रहे थे. उसी दौरानों दोनों भाइयों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद बड़े भाई ने कट्टा निकालकर छोटे भाई को गोली मार दी.
आरोपी भाई गांव से है फरार
गोली लगने के बाद पवन की मौत मौके पर ही हो गई. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद पुलिस टीम को गांव भेज दिया गया है. वहीं इस हत्या के बाद पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. गोली मारने के बाद आरोपी भाई गांव छोड़ कर फरार हो गया है.
समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
वहीं दूसरी तरफ समस्तीपुर में भी गोली चलने की घटना सामने आई है. यहां अज्ञात अपराधियों ने रितेश श्रीवास्तव नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को जिले के लगुनियां चनवारी पावर ग्रिड के अंदर अंजाम दिया गया है.