नालंदा: बिहार के नालंदा में CSP संचालक ने खुदकुशी कर (CSP Operator Committed Suicide in Nalanda) ली. जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के बाजार में सीएसपी संचालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक थाना क्षेत्र के घोस्तावां गांव निवासी मनोहर प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार बताया जा रहा है. गौरव सिलाव बाजार में रहकर इंडियन बैंक का सीएसपी सेंटर का संचालन कर रहा था. बीती रात जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
ये भी पढ़ें- नालंदा: ट्रक ने बाइक सवार दो को रौंदा, तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की मौत
परिजनों ने बाजार आकर सीएसपी सेंटर देखा तो वह बंद पड़ा हुआ था. फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. काफी देर इधर-उधर खोजने के बाद जब दुकान के अंदर किसी तरह से झांक कर देखा गया तो सीएसपी संचालक गौरव कुमार फंदे से लटका हुआ था. जिसके बाद, इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर, फंदे से युवक के शव को नीचे उतारा.
परिजनों ने बताया कि युवक के ऊपर कर्ज का काफी बोझ था. इसी वजह से वह डिप्रेशन में चल रहा था. संभवत: उसी वजह से युवक ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर युवक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गायघाट बालिका गृह कांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं ऐसी घटनाएं'
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी के डर से चुप रही बच्ची
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP