ETV Bharat / city

वायरल बॉय सोनू से मिलकर बोले चिराग- 'CM के गांव की ये दशा तो बिहार में शिक्षा का क्या हाल..'

नालंदा के वायरल बॉय सोनू के घर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. जमुई से LJP(R) सांसद चिराग पासवान वायरल बॉय सोनू (Nalanda Viral Boy Sonu) कुमार से मुलाकात की. वो सोनू के गांव नीमाकौल पहुंचे और उससे मुलाकात कर उसके पढ़ाई में जितना हो सके उतना पढ़ाई में मदद करने का आश्वासन दिया.

सोनू से मिले चिराग
सोनू से मिले चिराग
author img

By

Published : May 22, 2022, 6:23 PM IST

नालंदा: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) नालंदा के हरनौत प्रखंड के नीमाकौल गांव पहुंचे. जहां उन्होंने वायरल बॉय सोनू (Viral Boy Sonu) कुमार से मुलाकात की. इस मौके पर जमुई के सांसद चिराग पासवान नीतीश कुमार पर जमकर (Chirag Targeted CM Nitish Kumar) बरसे. उन्होंने कहा कि सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर शिक्षा को लेकर गुहार लगाया, लेकिन अभी तक ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही बिहार के शिक्षा मंत्री सोनू के ऊपर कोई सुध लेने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- सोनू की सोनू ने सुन ली: अभिनेता ने 'नालंदा ब्वॉय' का पटना के इस स्कूल में कराया एडमिशन

'बिहार के शिक्षा मंत्री को नीमा कौल गांव आना चाहिए था लेकिन वह अभी तक नीमाकौल गांव नहीं पहुंचे हैं. सरकारी स्कूल की बदहाल शिक्षा को पटल पर लाने वाले सोनू कुमार के बदहाल स्कूल का निरीक्षण करना चाहिए था तब शायद बिहार के शिक्षा मंत्री को यह पता चलता कि आखिर क्या वजह रही जो सोनू कुमार को अपने ही शिक्षा के हक के लिए नीतीश कुमार के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा. अगर शिक्षा मंत्री सोनू कुमार के स्कूल का निरीक्षण करते हैं तो संभवत: सरकारी स्कूल की कुछ व्यवस्थाएं बेहतर होती.' - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष. LJPR

नालंदा के वायरल बॉय सोनू से मिले चिराग: चिराग पासवान ने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खुद पैतृक गांव कल्याण बीघा में शिक्षा का इतना बुरा हाल है तो पूरे बिहार प्रदेश का क्या होगा, यह सोचने की जरूरत है. वायरल सोनू कहीं ना कहीं बिहार के उन लाखों बिहार के बच्चों का प्रतीक बन गया है. लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. सोनू ने जिस आवाज को उठाने का काम किया है. सही मायने में उस आवाज को सम्मान तब मिलेगा जब बिहार के बाकी बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी. जब तक बिहार के बच्चों को एक सामान शिक्षा का अवसर नहीं मिलेगा तब तक नेताओं के आने-जाने से नीमाकौल गांव में आने-जाने से कुछ नहीं होने वाला है.

सोनू सीएम से पढ़ाई को लेकर लगा चुका है गुहार: गौरतलब है कि बिहार के नालंदा जिले के नीमाकौल निवासी 11 वर्षीय सोनू कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने की गुहार की थी. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद उन्हें कई ऑफर मिले हैं. और कई नेता और एक्टर एक्ट्रेस इनकी पढ़ाई में मदद करने का आश्वासन दे चुके हैं. कोटा के एलन कोचिंग करियर इंस्टीट्यूट ने भी सोन की पढ़ाई से लेकर सब कुछ खर्चा इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में जाने तक उठाने की बात कही है. शनिवार को इसी सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए इंस्टिट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सोनू से भी मीडिया की बात करवाई.

सोनू ने पीएम मोदी से मिलने की जाहेिर की इच्छा: नालंदा का वायरल बॉय सोनू कुमार ने शनिवार को कोटा के मीडिया से बातचीत की. जिसमें सोनू ने बताया कि वह 98 फीसदी अंकों के साथ पास हो रहा है. सोनू ने अपना आदर्श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है. साथ ही कहा कि एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को किसी चैनल पर देखा था. जिसके बाद लगातार वे उनके वीडियो देखता रहा, जिस तरह से प्रधानमंत्री बच्चों से बात करते हैं, वह उनसे आकर्षित हो गया है.

ये भी पढ़ें- पापा 'पी' गए पढ़ाई तो बोला- 'सीएम साहब ऐसे बंद होगी बिहार में दारू!' सुनिए मास्टर सोनू का प्लान

ये भी पढ़ें- 'पापा ने शराब न पीने की खाई कसम', नालंदा के 'नन्हें IAS सोनू' ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कही ये बात

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) नालंदा के हरनौत प्रखंड के नीमाकौल गांव पहुंचे. जहां उन्होंने वायरल बॉय सोनू (Viral Boy Sonu) कुमार से मुलाकात की. इस मौके पर जमुई के सांसद चिराग पासवान नीतीश कुमार पर जमकर (Chirag Targeted CM Nitish Kumar) बरसे. उन्होंने कहा कि सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर शिक्षा को लेकर गुहार लगाया, लेकिन अभी तक ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही बिहार के शिक्षा मंत्री सोनू के ऊपर कोई सुध लेने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- सोनू की सोनू ने सुन ली: अभिनेता ने 'नालंदा ब्वॉय' का पटना के इस स्कूल में कराया एडमिशन

'बिहार के शिक्षा मंत्री को नीमा कौल गांव आना चाहिए था लेकिन वह अभी तक नीमाकौल गांव नहीं पहुंचे हैं. सरकारी स्कूल की बदहाल शिक्षा को पटल पर लाने वाले सोनू कुमार के बदहाल स्कूल का निरीक्षण करना चाहिए था तब शायद बिहार के शिक्षा मंत्री को यह पता चलता कि आखिर क्या वजह रही जो सोनू कुमार को अपने ही शिक्षा के हक के लिए नीतीश कुमार के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा. अगर शिक्षा मंत्री सोनू कुमार के स्कूल का निरीक्षण करते हैं तो संभवत: सरकारी स्कूल की कुछ व्यवस्थाएं बेहतर होती.' - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष. LJPR

नालंदा के वायरल बॉय सोनू से मिले चिराग: चिराग पासवान ने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खुद पैतृक गांव कल्याण बीघा में शिक्षा का इतना बुरा हाल है तो पूरे बिहार प्रदेश का क्या होगा, यह सोचने की जरूरत है. वायरल सोनू कहीं ना कहीं बिहार के उन लाखों बिहार के बच्चों का प्रतीक बन गया है. लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. सोनू ने जिस आवाज को उठाने का काम किया है. सही मायने में उस आवाज को सम्मान तब मिलेगा जब बिहार के बाकी बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी. जब तक बिहार के बच्चों को एक सामान शिक्षा का अवसर नहीं मिलेगा तब तक नेताओं के आने-जाने से नीमाकौल गांव में आने-जाने से कुछ नहीं होने वाला है.

सोनू सीएम से पढ़ाई को लेकर लगा चुका है गुहार: गौरतलब है कि बिहार के नालंदा जिले के नीमाकौल निवासी 11 वर्षीय सोनू कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अच्छे स्कूल में एडमिशन करवाने की गुहार की थी. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद उन्हें कई ऑफर मिले हैं. और कई नेता और एक्टर एक्ट्रेस इनकी पढ़ाई में मदद करने का आश्वासन दे चुके हैं. कोटा के एलन कोचिंग करियर इंस्टीट्यूट ने भी सोन की पढ़ाई से लेकर सब कुछ खर्चा इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में जाने तक उठाने की बात कही है. शनिवार को इसी सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए इंस्टिट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सोनू से भी मीडिया की बात करवाई.

सोनू ने पीएम मोदी से मिलने की जाहेिर की इच्छा: नालंदा का वायरल बॉय सोनू कुमार ने शनिवार को कोटा के मीडिया से बातचीत की. जिसमें सोनू ने बताया कि वह 98 फीसदी अंकों के साथ पास हो रहा है. सोनू ने अपना आदर्श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है. साथ ही कहा कि एक बार उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को किसी चैनल पर देखा था. जिसके बाद लगातार वे उनके वीडियो देखता रहा, जिस तरह से प्रधानमंत्री बच्चों से बात करते हैं, वह उनसे आकर्षित हो गया है.

ये भी पढ़ें- पापा 'पी' गए पढ़ाई तो बोला- 'सीएम साहब ऐसे बंद होगी बिहार में दारू!' सुनिए मास्टर सोनू का प्लान

ये भी पढ़ें- 'पापा ने शराब न पीने की खाई कसम', नालंदा के 'नन्हें IAS सोनू' ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कही ये बात

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.