पटना: राजगीर के कन्वेंशन हॉल (Convention Hall Rajgir) में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (RLJP Supremo Chirag Paswan) ने प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी अगर सरकार में आई तो सबसे पहले युवा आयोग का गठन करेगी. क्योंकि ये आज का भारत युवाओं का है. इसलिए एक ऐसा आयोग का गठन होना चाहिए, जिसमें युवाओं के हितों की बात हो. चिराग ने कहा कि यह शिविर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी है.
ये भी पढ़ें- चिराग का नीतीश पर तंज.. सीएम उम्मीदवार बनने लायक नहीं और पीएम कैंडिडेट बनने जा रहे हैं
"बिहार में जब बिहार 1st - बिहारी 1st की सरकार बनेगी तो बिहार में युवा आयोग का गठन किया जाएगा. यह शिविर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी है" चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा रामविलास
-
बिहार में जब बिहार 1st - बिहारी 1st की सरकार बनेगी तो बिहार में युवा आयोग का गठन किया जाएगा : श्री @iChiragPaswan जी pic.twitter.com/2JKl3jEdod
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) September 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में जब बिहार 1st - बिहारी 1st की सरकार बनेगी तो बिहार में युवा आयोग का गठन किया जाएगा : श्री @iChiragPaswan जी pic.twitter.com/2JKl3jEdod
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) September 25, 2022बिहार में जब बिहार 1st - बिहारी 1st की सरकार बनेगी तो बिहार में युवा आयोग का गठन किया जाएगा : श्री @iChiragPaswan जी pic.twitter.com/2JKl3jEdod
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) September 25, 2022
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 से 24 सितंबर तक बिहार के राजगीर कन्वेंशन हॉल में चला. पार्टी की ओर से प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य था कि आगामी चुनावों में पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा सके.
आगामी चुनाव को लेकर तैयारी: प्रशिक्षण शिविर में 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुटने को लेकर प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- RJD की इफ्तार पार्टी पर बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा'