नालंदा: जिले के राजगीर में सिख धर्म के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर हॉकी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. यहां गुरुवार से लंगर की व्यवस्था शुरू हो गई है.
लंगर के पहले दिन बिहार के ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी लंगर में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाया. इसके बाद खुद भी लंगर का प्रसाद चखा.
मंत्री ने खिलाया प्रसाद
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गुरुनानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. देश दुनिया के सिख धर्म के श्रद्धालु इसमें शामिल होने के लिए राजगीर पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजगीर में आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व से पूरे देश भर में आपसी प्रेम, भाईचारा और मिल्लत का पैगाम जाएगा. कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. सरकार और जिला प्रशासन सिख श्रद्धालुओं के लिए हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है.
प्रकाश पर्व को यादगार बनाने में जुटा प्रशासन
राजगीर में पहली बार आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व को लेकर सरकार और प्रशासन इसे यादगार बनाने में जुटे हुए हैं. यहां से सिख श्रद्धालु एक अच्छी याद लेकर जाएं, इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.