मुजफ्फरपुर(सकरा): जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई. वहीं अन्य एक युवती गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि दोनों बहनें हैं और वे सड़क किनारे घूमने गई थी. मामला सकरा थाना इलाके के मारकन चौक के पास का है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने सड़क जान कर दिया और मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुख्यमार्ग को मारकन चौक के निकट जाम कर यातायात परिचालन बाधित कर दिया. मौत के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
जानकारी मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खाली करवाया. बता दें कि ग्रामीणों के हंगामे के कारण तकरीबन ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा. घायल युवती का इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में जारी है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृत युवती की पहचान स्थानीय निवासी विजेंद्र राम की 18 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है.