मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया (Theft in mobile shop in Muzaffarpur). इस दौरान चोरों ने दुकान से बेशकीमती मोबाइल सहित कई सामान चुरा लिया. बुधवार की सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोला तो सन्न रह गया. दुकान के अंदर सबकुछ बिखरा पड़ा था. इसके बाद उनसे स्थानीय कांटी थाना पुलिस को सूचना दी. वैसे चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह घटना मंगलवार की देर रात कांटी नगर परिषद क्षेत्र के (Kanti Municipal Council Area ) सिनेमा हॉल के पास स्थित एक दुकान की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पटना के मोबाइल दुकान से 17 लाख की चोरी, 65 स्मार्ट फोन ले गये चोर
पूरी घटना सीसीटीवी में कैदः पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. इसमें चोरी कर रहे चोर की तस्वीरें कैद हो गई है. चोरी की घटना के बाबत पूछे जाने पर कांटी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि एक मोबाइल दुकान से चोरी हुई है. इसमें सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है. अभी पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है. दुकानदार द्वारा आकलन कर आवेदन दिया जाएगा. इसके आलोक में जांच पड़ताल की जाएगी. फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
डरे हुए हैं दुकानदारः कांटी थाना क्षेत्र स्थित सिनेमा हॉल के पास देर रात अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया और बड़े आराम से बेशकीमती मोबाइल सहित कई सामान ले गए. सुबह जब दुकानदार अपने दुकान पर पहुंचा हक्का-बक्का रह गया. उसने अविलंब इसकी सूचना कांटी थाना पुलिस को दी. देखते-देखते वहां स्थानीय दुकानदारों और लोगों की भीड़ जुट गई. चोरी की घटना के बाद आसपास के दुकादार डरे हुए हैं. उनलोगों का कहना है कि आए दिन यहां चोरी होती रहती है. ऐसे में यहां बिजनेस करना चिंताजनक हो गया है. कहीं देर रात पूरा सामान ही गायब ना हो जाए. प्रशासन चोरी करने वाले गिरोह और शातिर बदमाशों पर रोक लगाए.
ये भी पढ़ेंः व्यवसायी के घर से 15 लाख की चोरी, दुर्गा पूजा के पर्व को लेकर गए थे गांव