ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद अब महानगर के लोगों तक भी पहुंचेगी - Muzaffarpur ki Litchi

मुजफ्फरपुर की शाही लीची (Royal litchi of muzaffarpur) इस साल भी पटना एयरपोर्ट से दिल्ली व अन्य महानगरों के लिए भेजी जाएगी. बता दें कि पिछले साल भी दिल्ली के लिए दो किलो के स्पेशल 463 पैकेट व 10-10 किलो के 150 पैकेट लीची दिल्ली भेजी गई थी. ऐसे में अब मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद अब महानगर के लोगों तक भी पहुंचे सकेगी. पढ़ें पूरी खबर

The Royal litchi
The Royal litchi
author img

By

Published : May 20, 2022, 7:48 AM IST

Updated : May 20, 2022, 7:59 AM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर की रसभरी शाही लीची (Shahi Litchi Of Muzaffarpur) का स्वाद अब केवल बिहार के लोग ही नहीं चखेंगे, बल्कि कई राज्यों के लोग भी इसका लुत्फ उठाएंगे. बिहार की लीची अब हवाई जहाज से महानगरों तक पहुंचेगी. बिहार की लीची दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट के माध्यम से 20 मई से वाया दरभंगा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद भेजने के लिए शुरूआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर की शाही लीची से सचिन-अंजलि करेंगे मुंह मीठा, शादी की सालगिरह पर सुपर फैन सुधीर देगें गिफ्ट

किसान और व्यवसायियों को लाभ की उम्मीद : एयर कंपनी ने बिहार लीची उत्पादक संघ से करार किया है. करार के मुताबिक कंपनी छह टन लीची रोज इन महानगरों में 40 रुपये प्रति किलो भाड़ा के हिसाब से भेजेगी. बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद ने बताया कि दरभंगा से हवाई मार्ग से लीची भेजने से किसान और व्यवसायियों को लाभ की उम्मीद है.

''ट्रेन और ट्रक से लीची भेजे जाने के बाद लीची के खराब होने की आशंका रहती है. अब लीची एक ही दिन में महानगर पहुंच जाएगी, इसलिए यह ताजा रहेगी. महानगर में इसकी कीमत 18 सौ रुपये से दो हजार रुपये बॉक्स तक आसानी से मिल जाएगी. दरभंगा एयरपोर्ट पर 20 मई से लीची भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए एयरपोर्ट के पश्चिमी दरवाजे पर शेड बनाया गया है, जहां से कार्गो में लीची की बुकिंग होगी.'' - बच्चा प्रसाद, अध्यक्ष, बिहार लीची उत्पादक संघ

इन महानगरों में रहने वाले लोगों को भी आसानी से उनकी मनपसंद लीची उपलब्ध हो सकेगी. हवाई मार्ग से चंद घंटों में लीची सैकड़ों किलोमीटर दूर तक पहुंच जाएगी. उनके सड़ने-गलने का भी खतरा नहीं रहेगा. 16 जून तक किसान अपनी लीची हवाई जहाज से भेज सकेंगे. इधर, अध्यक्ष बच्चा प्रसाद ने कहा कि पवन एक्सप्रेस से भी लीची भेजने की तैयारी की जा रही है. एक्सप्रेस में पार्सल वैन जोड़ने के लिए रेलवे ने अपनी सहमति दे दी है.

वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट से लीची अन्य राज्यों में भेजे जाने से किसान भी खुश हैं. किसानों ने बताया कि समय पर लीची बिक जाने से उनकी आमदनी बढ़ेगी. इससे लीची उत्पादन के प्रति किसानों का लगाव भी बढ़ेगा. लीची उत्पादक मनोहर ने बताया कि ''समय पर लीची नहीं बिकने की स्थिति में कई वर्ष आमदनी कम हो जाती है. अब हवाई मार्ग से लीची को बाहर भेजा जाएगा तो इसकी मांग भी बढ़ेगी. लीची को अब बड़ा बाजार मिलने पर उत्पादकों की आमदनी बढ़ेगी.'' बता दें कि मुजफ्फरपुर की लीची देश और विदेश में भी अपने खास स्वाद के लिए चर्चित है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर की रसभरी शाही लीची (Shahi Litchi Of Muzaffarpur) का स्वाद अब केवल बिहार के लोग ही नहीं चखेंगे, बल्कि कई राज्यों के लोग भी इसका लुत्फ उठाएंगे. बिहार की लीची अब हवाई जहाज से महानगरों तक पहुंचेगी. बिहार की लीची दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट के माध्यम से 20 मई से वाया दरभंगा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद भेजने के लिए शुरूआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर की शाही लीची से सचिन-अंजलि करेंगे मुंह मीठा, शादी की सालगिरह पर सुपर फैन सुधीर देगें गिफ्ट

किसान और व्यवसायियों को लाभ की उम्मीद : एयर कंपनी ने बिहार लीची उत्पादक संघ से करार किया है. करार के मुताबिक कंपनी छह टन लीची रोज इन महानगरों में 40 रुपये प्रति किलो भाड़ा के हिसाब से भेजेगी. बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद ने बताया कि दरभंगा से हवाई मार्ग से लीची भेजने से किसान और व्यवसायियों को लाभ की उम्मीद है.

''ट्रेन और ट्रक से लीची भेजे जाने के बाद लीची के खराब होने की आशंका रहती है. अब लीची एक ही दिन में महानगर पहुंच जाएगी, इसलिए यह ताजा रहेगी. महानगर में इसकी कीमत 18 सौ रुपये से दो हजार रुपये बॉक्स तक आसानी से मिल जाएगी. दरभंगा एयरपोर्ट पर 20 मई से लीची भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए एयरपोर्ट के पश्चिमी दरवाजे पर शेड बनाया गया है, जहां से कार्गो में लीची की बुकिंग होगी.'' - बच्चा प्रसाद, अध्यक्ष, बिहार लीची उत्पादक संघ

इन महानगरों में रहने वाले लोगों को भी आसानी से उनकी मनपसंद लीची उपलब्ध हो सकेगी. हवाई मार्ग से चंद घंटों में लीची सैकड़ों किलोमीटर दूर तक पहुंच जाएगी. उनके सड़ने-गलने का भी खतरा नहीं रहेगा. 16 जून तक किसान अपनी लीची हवाई जहाज से भेज सकेंगे. इधर, अध्यक्ष बच्चा प्रसाद ने कहा कि पवन एक्सप्रेस से भी लीची भेजने की तैयारी की जा रही है. एक्सप्रेस में पार्सल वैन जोड़ने के लिए रेलवे ने अपनी सहमति दे दी है.

वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट से लीची अन्य राज्यों में भेजे जाने से किसान भी खुश हैं. किसानों ने बताया कि समय पर लीची बिक जाने से उनकी आमदनी बढ़ेगी. इससे लीची उत्पादन के प्रति किसानों का लगाव भी बढ़ेगा. लीची उत्पादक मनोहर ने बताया कि ''समय पर लीची नहीं बिकने की स्थिति में कई वर्ष आमदनी कम हो जाती है. अब हवाई मार्ग से लीची को बाहर भेजा जाएगा तो इसकी मांग भी बढ़ेगी. लीची को अब बड़ा बाजार मिलने पर उत्पादकों की आमदनी बढ़ेगी.'' बता दें कि मुजफ्फरपुर की लीची देश और विदेश में भी अपने खास स्वाद के लिए चर्चित है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 20, 2022, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.