मुजफ्फरपुरः श्रावणी मेला 14 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है. मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ धाम में आयोजित होने वाले श्रावणी मेला को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस-प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मेले के दौरान जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नया ट्रैफिक रुट प्लान जारी (Shravani Mela In Muzaffarpur New traffic plan Issued) किया गया है. मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए शहर के कई इलाकों में कई प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. नए रूट चार्ट के अनुसार सरैयागंज टावर से गांधी चौक, छाता चौक, माखन साह चौक से पुरानी बाजार चौक तक पूरे क्षेत्र में रिक्शा और चारपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर: तीसरी सोमवारी को साढ़े तीन लाख कांवड़ियों ने बाबा गरीबनाथ धाम में किया जलाभिषेक
शनिवार से सोमवार के लिए होगी अलग व्यवस्थाः मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश मार्ग रामदयालु नगर, कच्ची-पक्की चौक, गोबरसही चौक, भगवानपुर पुल, बैरिया गोलंबर, जीरोमाइल, मिठनपुरा चौक और बनारस बैंक चौक से अति आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह यातायात व्यवस्था सावन के हर शनिवार को दो बजे दिन से सोमवार को दो बजे दिन तक प्रभावी रहेगी.
पटना जाने वाले वाहनों के रूट में रहेगा बदलावः वहीं मुजफ्फरपुर से पटना आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन भगवानपुर चौक से रेवा रोड एनएच के रास्ते लालगंज होते हुए हाजीपुर-पटना के लिए परिवर्तित होंगे. समस्तीपुर से आने वाली गाड़ियां एनएच 28 से काजीइंडा-महुआ-हाजीपुर के रास्ते चलेंगी. समस्तीपुर मार्ग से मोतिहारी जाने वाले सभी वाहन एनएच-28 से भगवानपुर होते हुए चांदनी चौक के रास्ते से परिचालित होंगे.
छाता बाजार से निकलेंगे कांवरिया: शहरी क्षेत्र में रामदयालु नगर, आरडीएस कॉलेज, अघोरिया बाजार चौराहा, आमगोला पुल, हरिसभा चौक, जिला स्कूल मैदान में जिग-जैग होकर हाथी चौक, अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी चौक, माखन साह चौक के रास्ते बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया पथ निर्धारित किया गया है। डीएम ने बताया कि माखन साह चौक होकर मंदिर पहुंचने वाले कांवरियों या श्रद्धालुओं की निकासी का मार्ग छाता बाजार होगा. कांवरियों के वाहनों के लिए लंगट सिंह कॉलेज समेत तीन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसमें इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड और बीबी कॉलेजिएट शामिल है.
लाखों श्रद्धालु करते है जलाभिषेक: उत्तर बिहार का बाबा धाम कहे जाने वाला मुजफ्फरपुर का बाबा गरीबनाथ मन्दिर में सावन की प्रत्येक सोमबारी को लाखों शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं. शिव भक्तों की सेवा में मन्दिर कमिटी के साथ-साथ सावन में जिला और आसपास के कई सेवा दल हैं, जिसमें करीब एक हजार कार्यकर्ता शामिल रहते हैं, जो शिवभक्तों की सेवा करतें हैं और प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर श्रावणी मेला को सम्पन्न कराने में काफी अहम भूमिका निभाते है. इस बार श्रावणी मेला में काफी ज्यादा शिवभक्तों की भीड़ रहने की संभावना है.
पढ़ें-सावन में बाबा के भक्तों को रेलवे ने दिया 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों का तोहफा, जानें और भी बहुत कुछ