ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर का थप्पड़बाज दारोगा! खुद हैं बिना मास्क.. और चेकिंग के दौरान युवक को जड़ा थप्पड़ - युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर में दारोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मास्क चेकिंग अभियान (Mask checking campaign in Muzaffarpur) के दौरान पुलिस पदाधिकारी ने कहासुनी के बाद युवक को थप्पड़ मार दिया. हालांकि, जांच कर रहे दारोगा ने इस दौरान मास्क नहीं पहन रखा था. पढ़ें रिपोर्ट...

मुजफ्फरपुर का थप्पड़बाज दारोगा
मुजफ्फरपुर का थप्पड़बाज दारोगा
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 8:32 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस पदाधिकारी का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल (Policeman Slapped young man in Muzaffarpur) हो रहा है. इतना ही नहीं जांच कर रहे दारोगा ने खुद मास्क नहीं पहना था. कानून का पाठ पढ़ाने वाला दारोगा खुद ही कानून का उल्लंघन करता दिखा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ये है पटना का 'बदतमीज' थानेदार! 'FIR लिखने से मना किया, कहा....बाप को बुला लो, नहीं देंगे रिसीविंग...'

दरअसल, मास्क चेकिंग अभियान के दौरान जिले के ब्रह्मपुरा थाना में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर की एक युवक से कहासुनी होने लगी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सब इंस्पेक्टर साहब ने खुद ने ही मास्क नहीं लगा रखा था और हाथ में चालान पकड़े हुए थे. इसी दौरान युवक से चेकिंग को लेकर कहासुनी होने लगी, जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. देखते ही देखते दारोगा ने युवक को थप्पड़ मार दिया. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मुजफ्फरपुर का थप्पड़बाज दारोगा

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ब्रह्मपुरा थाना इलाके में थप्पड़बाज दारोगा अपनी हेकड़ी दिखा रहा है. जांच के दौरान युवक पुलिस अधिकारी से बाइक को थाने पर ले चलने की बात कह रहा है. युवक का कहना है कि थाने ले चलिए, मैं बाइक को छुड़ा लूंगा. इस पर बाइक की चाबी मांगते हुए पुलिस पदाधिकारी ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ दूसरे पुलिस कर्मियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी. जिसके बाद युवक को वहीं बाइक छोड़नी पड़ी. पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जांच के दौरान कोई दूसरा व्यक्ति पीछे से वीडियो बना रहा था.

ये भी पढ़ें- VIDEO : 'ई बिहार है भइया... चुनाव जीते हैं... धुआं-धुआं कर देंगे'

मामले के बारे में पूछे जाने पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि मामले की जांच के लिए थानाध्यक्ष को कहा गया है. जांच उपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन की सख्ती देखी जा रही है, सभी जगह पर नाइट कर्फ्यू लगा रखा है. रात 8 बजे से सभी मार्केट बंद किए जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. कोरोना काल में इस तरह के मामले बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहे हैं.

नोट : ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस पदाधिकारी का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल (Policeman Slapped young man in Muzaffarpur) हो रहा है. इतना ही नहीं जांच कर रहे दारोगा ने खुद मास्क नहीं पहना था. कानून का पाठ पढ़ाने वाला दारोगा खुद ही कानून का उल्लंघन करता दिखा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ये है पटना का 'बदतमीज' थानेदार! 'FIR लिखने से मना किया, कहा....बाप को बुला लो, नहीं देंगे रिसीविंग...'

दरअसल, मास्क चेकिंग अभियान के दौरान जिले के ब्रह्मपुरा थाना में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर की एक युवक से कहासुनी होने लगी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सब इंस्पेक्टर साहब ने खुद ने ही मास्क नहीं लगा रखा था और हाथ में चालान पकड़े हुए थे. इसी दौरान युवक से चेकिंग को लेकर कहासुनी होने लगी, जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. देखते ही देखते दारोगा ने युवक को थप्पड़ मार दिया. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मुजफ्फरपुर का थप्पड़बाज दारोगा

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ब्रह्मपुरा थाना इलाके में थप्पड़बाज दारोगा अपनी हेकड़ी दिखा रहा है. जांच के दौरान युवक पुलिस अधिकारी से बाइक को थाने पर ले चलने की बात कह रहा है. युवक का कहना है कि थाने ले चलिए, मैं बाइक को छुड़ा लूंगा. इस पर बाइक की चाबी मांगते हुए पुलिस पदाधिकारी ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ दूसरे पुलिस कर्मियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी. जिसके बाद युवक को वहीं बाइक छोड़नी पड़ी. पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर ली है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जांच के दौरान कोई दूसरा व्यक्ति पीछे से वीडियो बना रहा था.

ये भी पढ़ें- VIDEO : 'ई बिहार है भइया... चुनाव जीते हैं... धुआं-धुआं कर देंगे'

मामले के बारे में पूछे जाने पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि मामले की जांच के लिए थानाध्यक्ष को कहा गया है. जांच उपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन की सख्ती देखी जा रही है, सभी जगह पर नाइट कर्फ्यू लगा रखा है. रात 8 बजे से सभी मार्केट बंद किए जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. कोरोना काल में इस तरह के मामले बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहे हैं.

नोट : ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 12, 2022, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.