ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में महागठबंधन के प्रत्याशी से नाराज हैं वोटर, कहा- हम नहीं पहचानते - ajay nishad

मुजफ्फरपुर से इस बार महागठबंधन ने डॉ राज भूषण चौधरी निषाद के नाम की घोषणा की है. इसके बाद से महागठबंधन के वोटरों में नाराजगी साफ दिख रही है.

डॉ राज भूषण चौधरी निषाद
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 11:26 PM IST

मुजफ्फरपुर: यहां के लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में डॉ राज भूषण चौधरी निषाद के नाम की घोषणा के बाद महागठबंधन के वोटरों में नाराजगी साफ दिख रही है. अपने क्षेत्र के लिए लोगों को ये नया चेहरा पसंद नहीं आयाहै इस कारण वहां काअल्पसंख्यक खासा नाराज नजर आ रहा है.

डॉ राज भूषण चौधरी निषाद

महागठबंधन के वोटरों में है नाराजगी

महागठबंधन के वोटरों का कहना है कियहमुजफ्फरपुर का दुर्भाग्य है कि यहांबाहरी प्रत्याशी को मौका दिया गया है. जो न यहां के लोगों को जानता है नहीं लोगों की समस्याओं को समझता है. वहां के लोगों का कहना है कि कोई भी लोग यहां टिकटलेकर आ जाता है. इनको न कही देखा है, न कभी जाना है.

अजय निषाद औरराज भूषण चौधरी निषाद में टक्कर

वहीं, इस मामले मेंमहागठबंधन प्रत्याशी के रूप में डॉ राज भूषण चौधरी निषाद ने कहा किशुरुआती दौर में इस तरह का विरोध होता है, लेकिन बाद में सब ठिक हो जाता है. बता दें किमुजफ्फरपुर लोकसभा सीट सेइस बारएनडीए से अजय निषाद प्रत्याशी को महागठबंधन से राज भूषण चौधरी निषादटक्कर दे रहे हैं.

मुजफ्फरपुर: यहां के लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में डॉ राज भूषण चौधरी निषाद के नाम की घोषणा के बाद महागठबंधन के वोटरों में नाराजगी साफ दिख रही है. अपने क्षेत्र के लिए लोगों को ये नया चेहरा पसंद नहीं आयाहै इस कारण वहां काअल्पसंख्यक खासा नाराज नजर आ रहा है.

डॉ राज भूषण चौधरी निषाद

महागठबंधन के वोटरों में है नाराजगी

महागठबंधन के वोटरों का कहना है कियहमुजफ्फरपुर का दुर्भाग्य है कि यहांबाहरी प्रत्याशी को मौका दिया गया है. जो न यहां के लोगों को जानता है नहीं लोगों की समस्याओं को समझता है. वहां के लोगों का कहना है कि कोई भी लोग यहां टिकटलेकर आ जाता है. इनको न कही देखा है, न कभी जाना है.

अजय निषाद औरराज भूषण चौधरी निषाद में टक्कर

वहीं, इस मामले मेंमहागठबंधन प्रत्याशी के रूप में डॉ राज भूषण चौधरी निषाद ने कहा किशुरुआती दौर में इस तरह का विरोध होता है, लेकिन बाद में सब ठिक हो जाता है. बता दें किमुजफ्फरपुर लोकसभा सीट सेइस बारएनडीए से अजय निषाद प्रत्याशी को महागठबंधन से राज भूषण चौधरी निषादटक्कर दे रहे हैं.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर लोक सभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी की घोषणा के बाद महागठबंधन के वोटरों में नाराजगी साफ दिख रही हैं । इसके पीछे के कारण बताया जा रहा है की महागठबंधन में नया चेहरा मुज़फ़्फ़रपुर के अल्पसंख्यक इस बात से खासे नाराज हैं।


Body:मुज़फ़्फ़रपुर लोक सभा से महागठबंधन के प्रत्याशी की घोषणा डॉ राज भूषण चौधरी निषाद की नाम जैसे ही हुई महागठबंधन के वोटरों में नाराजगी साफ दिखी रही है । वही महागठबंधन के वोटरों ने कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर का दुर्भाग्य है कि बाहरी ही प्रत्याशी आते हैं मैदान में । मुज़फ़्फ़रपुर के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में जब हमारे संवाददाता ने महागठबंधन के वोटरो से बात चीत की तो उनका कहना है कि कभी इनको न देखा है नही जाना पहचाना है ।सीधे टिकट लेकर चले आए हैं ।बाहरी प्रत्याशी को लेकर महागठबंधन के वोटरों में नाराजगी साफ दिख रही हैं।हालांकि महागठबंधन के प्रत्याशी ने इन बाबत बताया है कि शुरुआती दौर में इस तरह की विरोध होता है लेकिन मिल बैठक कर सब ठीक कर लेंगे।
बाइट पाले खाँ
बाइट हक साहेब
बाइट तनवीर आलम
बाइट मो इसराइल



Conclusion:मुज़फ़्फ़रपुर लोक सभा क्षेत्र में अब एनडीए से अजय निषाद प्रत्याशी है और महागठबंधन से राज भूषण चौधरी निषाद है । किनकी जीत होती है वो तो आने वाले वक्त बताएगा ।लेकिन मुज़फ़्फ़रपुर में लड़ाई बेहद दिलचस्प है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.