मुजफ्फरपुर: यहां के लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में डॉ राज भूषण चौधरी निषाद के नाम की घोषणा के बाद महागठबंधन के वोटरों में नाराजगी साफ दिख रही है. अपने क्षेत्र के लिए लोगों को ये नया चेहरा पसंद नहीं आयाहै इस कारण वहां काअल्पसंख्यक खासा नाराज नजर आ रहा है.
महागठबंधन के वोटरों में है नाराजगी
महागठबंधन के वोटरों का कहना है कियहमुजफ्फरपुर का दुर्भाग्य है कि यहांबाहरी प्रत्याशी को मौका दिया गया है. जो न यहां के लोगों को जानता है नहीं लोगों की समस्याओं को समझता है. वहां के लोगों का कहना है कि कोई भी लोग यहां टिकटलेकर आ जाता है. इनको न कही देखा है, न कभी जाना है.
अजय निषाद औरराज भूषण चौधरी निषाद में टक्कर
वहीं, इस मामले मेंमहागठबंधन प्रत्याशी के रूप में डॉ राज भूषण चौधरी निषाद ने कहा किशुरुआती दौर में इस तरह का विरोध होता है, लेकिन बाद में सब ठिक हो जाता है. बता दें किमुजफ्फरपुर लोकसभा सीट सेइस बारएनडीए से अजय निषाद प्रत्याशी को महागठबंधन से राज भूषण चौधरी निषादटक्कर दे रहे हैं.